उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, बुधवार 5 मार्च को खत्म हो गया. इस सत्र में भी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेता और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधा. उन्हें चच्चू कह कर पुकारा. इतना ही नहीं सीएम ने यह भी दावा किया कि शिवपाल सिंह यादव, महाकुंभ जाना चाहते थे लेकिन उन्हें रोक दिया गया. अब इन सबको लेकर शिवपाल सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
ऐसा नहीं है कि सीएम ने पहली बार शिवपाल पर तंज कसा है, लेकिन संभवतः शिवपाल ने पहली बार ऐसी प्रतिक्रिया दी है. शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कविता शेयर की. उन्होंने लिखा है कि चाचा भतीजा की बात कर के सीएम वक्त गंवा रहे हैं.
शिवपाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- विधानसभा में ‘चाचा-चाचा’ की गूंज दिन-रात,न नीति की बात, न विकास पर कोई सौगात!जनता देख रही ये खेल निराला,मुद्दों से भागने का अंदाज़ निराला!
सत्ता की कुर्सी मिली तो धर्म का सहारा,पर काम के नाम पर बस जुमलों का पसारा!चाचा कहकर सियासत चमकाते रहोगे,या कभी प्रदेश का हाल भी बताओगे?
राम का नाम लेकर राज पा लिया,पर जनता को क्या असल इंसाफ़ दिला दिया?चाचा-भतीजा के पीछे वक्त गंवा रहे हो,मुद्दों पर बोलने से क्यों घबरा रहे हो?
केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के लिए बनेगा रोपवे, जानें- कहां से शुरू होगी सर्विस