UP News: सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक और अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल का औरंगजेब पर टिप्पणी करते हुए उसकी तारीफ कर दी है. इससे पहले महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी ने भी औरंगजेब की तारीफ की थी. औरंगजेब पर बयान देते हुए पल्लवी पटेल ने कहा कि हर शासक में कुछ गुण अवगुण होते हैं. औरगंजेब में भी गुण था.

सपा विधायक ने कहा कि मैं हर शासक का समर्थन करती हूं. हर शासक में पॉजिटिविटी होती है, औरंगजेब में भी थी. इससे पहले अबू आजमी ने औरंगजेब वाले बयान पर सोशल मीडिया के जरिए सफाई दी. उन्होंने कहा था कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.

अबू आजमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है. औरंगजेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है, जो इतिहासकारों और लेखकों ने कहा है. मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरुषों के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है. लेकिन, फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं."

'अबू आजमी को यूपी भेज दो, इलाज कर देंगे', औरंगजेब की तारीफ पर भड़के CM योगी आदित्यनाथ

क्या बोले मुख्यमंत्रीवहीं अबू आजमी के बयान पर सीएम योगी ने कहा, 'स व्यक्ति को (समाजवादी) पार्टी से निकालो और यूपी भेज दीजिए, बाकी इलाज हम अपने आप करवा देंगे. जो व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा पर गर्व करने के बजाय लज्जा महसूस कर रहा हो और औरंगजेब को अपना नायक मान रहा हो, क्या उसे भारत के अंदर रहने का अधिकार होना चाहिए? समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए.'

उन्होंने आगे कहा, ''एक तरफ आप महाकुंभ को दोष देते रहते हैं, दूसरी तरफ आप औरंगजेब जैसे क्रूर व्यक्ति की प्रशंसा करते हैं, जिसने देश के मंदिरों को नष्ट किया हो. आप अपने उस विधायक को नियंत्रित क्यों नहीं कर सकते? आपने उसके बयान की निंदा क्यों नहीं की?"