नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी हैं। इसी बीच वरुण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वरुण शर्टलेस होकर बिंदास तरीके से डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और ये वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि खुद वरुण ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

वरुन धवन का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वरुण ने कल ही इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और अब तक इस वीडियो को लगभग 14 लाख बार देखा जा चुका है। वरुण ने कल यानि रविवार के दिन ही अपने जिम ट्रेनर के साथ मिलकर इस वीडियो को बनाया था। आपको बता दे कि कल वरुण धवन के जिम ट्रेनर का बर्थडे था, जिसकी खुशी में वरुण ने शर्ट उतारकर डांस किया। वीडियो में वरुण के जिम ट्रेनर 'प्रशांत' भी फुल मस्ती के मुड में नजर आ रहे हैं। यहां वरुण अल्ताफ राजा के सुपरहिट गाने तुम तो ठहरे परदेसी पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

वही बात करे वरुण धवन के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही वरुण पापा डेविड धवन की ब्लॉबस्टर फिल्म कुली न0.1 के रीमेक में दिखाई देंगे, कुली न0. 1 साल 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की सुपर हिट फिल्म है, अब इसके रीमेक में वरुण के साथ सारा अली खान रोमांस करती नजर आएंगी। ये फिल्म अगले साल यानि 1 मई 2020 को रिलीज होगी।

इसके अलावा वरुण, श्रर्धा कपूर के साथ फिल्म 'स्ट्रीट डांसर थ्री डी' में दिखाई देंगे। इस फिल्म को 'रेमो डिसूजा' डायरेक्ट कर रहे हैं। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा इस फिल्म में 'नोरा फतेही' और 'प्रभु देवा' भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'स्ट्रीट डांसर थ्री डी' फिल्म एबीसीडी और एबीसीडी 2 का सीक्वल है। फिल्म अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

अब देखना होगा कि वरुण और सारा कुली न0.1 के रीमेक से दर्शकों पर जादू चलाने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं!!!

यह भी पढ़ेंः

'कबीर सिंह' की प्रीति अपनी इस फिल्म में दिखाई देंगी बिल्कुल बिंदास अंदाज में 'टेढ़ा तड़का' लगाते हुए नजर आए सलमान खान, जानिए क्या है इसकी वजह