नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड एक्टर 'टाइगर श्रॉफ' अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिसमें टाइगर पहली बार अपने आइडल 'ऋतिक रोशन' के साथ जबसदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। दोनों स्टार्स को ही एक बेहतरीन डांसर के साथ-साथ कमाल का एक्शन हीरो भी माना जाता है। ऐसे में इन दोनों एक्शन हीरो को एक ही फिल्म में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फिल्म से जुड़े कई खुलासे हो रहे हैं। अब फिल्म में टाइगर के एंट्री सीन को लेकर खुलासा किया गया है और बताया जा रहा है कि, ये बॉलीवुड में अब तक का सबसे लंबा इंट्रोडक्टरी सीन होने जा रहा है।
आपको बता दे कि फिल्म के मेकर्स, टाइगर और ऋतिक की फिल्म को इस साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बनाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। इस फिल्म को ना केवल हिंदी में बल्कि तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जा रहा है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी इतनी कमाल की है कि, मूवी का एक-एक सीन दर्शकों का दिल जीत लेगा। इसके अलावा सिद्धार्थ आनंद की फिल्म वॉर को 7 अलग-अलग देशों और 15 वर्ल्ड सिटीज में शूट किया गया है।
फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।
यह भी पढ़ेंः
'टेढ़ा तड़का' लगाते हुए नजर आए सलमान खान, जानिए क्या है इसकी वजह गोविंदा की बेटी ने किया इस रेट्रो गाने से धमाकेदार डेब्यू , जमकर तारीफ कर रहे हैं लोग