Shankracharya Avimukteshwarananda Saraswati: ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश अगर किसी श्रद्धा के स्थान पर जाकर माथा टेकता है तो वो इनके लिए मुद्दा है लेकिन गोरक्षपीठ का पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री हो और गाय काटी जा रही है ये मुद्दा नहीं है. ये हमारे लिए डूब मरने की बात है. 

महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद से ही शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती प्रशासन के इंतजामों और योगी सरकार पर हमलावर है. इस बीच भारत समाचार से बात कहते हुए शंकराचार्य ने गो हत्या को लेकर योगी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने अखिलेश यादव के महाकुंभ में डुबकी लगाने को भी मुद्दा बनाने पर सवाल उठाए और कहा कि ये कोई मुद्दा नहीं है. 

हमारे लिए अखिलेश मुद्दा नहीं हैशंकराचार्य ने कहा कि "अखिलेश अगर किसी श्रद्धा के स्थान में जाकर माथा टेक देता है तो आपके लिए ये मुद्दा है. लेकिन, आपका मुख्यमंत्री गोहत्या कराता रहे..उसे बढ़ावा देता रहे.. ये आपके लिए मुद्दा नहीं है. शर्म आनी चाहिए मुद्दा बनाने वालों को. बनाओ मुद्दा.. लेकिन, इसे मुद्दा बनाओ.. हम हिन्दुओं के लिए ये बहुत बड़ा मुद्दा है कि गाय हमारी मां है. हमारी मां को काटा जा रहा है. हमारी मां को बेचा जा रहा है." 

उन्होंने कहा कि "एक निर्जीव झंडा तुम्हारे देश का तिरंगा अगर कोई काट दे, जला दे..फाड़ दे. आप उसको बंद कर दोगे और हमारी जीवित मां को काट रहे हो. जिसमें हमारी श्रद्धा है. आज से नहीं हजारों लाखों साल से हैं और कहते हो कि अखिलेश का आना मुद्दा है. अखिलेश का आना मुद्दा नहीं है लेकिन गोरक्षपीठ का पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री हो और गाय को काटी जा रही हैं, ये मुद्दा है हमारे लिए..डूब मरने की बात है ये हमारे लिए.. हमारा भगवा चोला कलंकित हो रहा है. हमारे लिए ये मुद्दा है

Milkipur Bypoll 2025: मिल्कीपुर में वोटिंग से पहले सपा ने लगाए गड़बड़ी के आरोप, चुनाव आयोग से की ये मांग