UP News: महाकुंभ आयोजन के दौरान वाराणसी पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने एबीपी न्यूज से बातचीत की. इस दौरान अखिलेश यादव के महाकुंभ भगदड़ को लेकर मृतकों के आंकड़े छुपाने वाले आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार के पास जो आंकड़े है वह सही हैं और उसको ही प्रस्तुत किया गया है. अखिलेश यादव जी प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. प्रदेश में उनका संगठन है, अखिलेश यादव जी खुद ब्लॉक गांव जिला के माध्यम से आंकड़ों को पता करके सबके सामने रख दें और जांच करवाने के लिए कह दे. लेकिन हकीकत यह है कि वह केवल हवा हवाई बात करते हैं. विपक्ष के लोगों ने पाकिस्तान का पानी पी लिया है. यह तो तय है कि भगदड़ हुई है और सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 30 मृत्यु हुई है, 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इसको सरकार कहां नकार रही है.

ओमप्रकाश राजभर ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि 4 फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ में 287 लापता लोगों को हमने उनके परिजनों से मिलवाया. गांव के लोगों ने हमसे फोन किया और हमने अपने टीम के माध्यम से प्रयागराज मेला कंट्रोल रूम से संपर्क करके कैंप से उनके परिवार से मिलवाया. वहीं कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर पलटवार करते हुए कहा कि गंगा जी में लोग डुबकी लगाने, स्नान करने के लिए जाते हैं. अलग-अलग लोगों की सोच है. निश्चित ही ऐसे लोगों की सोच राजनीति से प्रभावित होती है. जबकि हेमा मालिनी के बयान पर कहा कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है, सरकार ने ऐसा नहीं कहा है.

VIP कल्चर पर अब्दुल्ला परिवार को ओमप्रकाश की नसीहतशशि थरूर और फारूक अब्दुल्ला के महाकुंभ से जुड़े बयान पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनका घर मंदिर के समान है तो वह मस्जिद में क्यों जाते हैं. अलग-अलग धार्मिक स्थलों की अलग-अलग मान्यता है. कोई काशी जाता है. कोई ऋषिकेश जाता है, कोई अलग-अलग धार्मिक स्थल पर जाता है. अपनी-अपनी आस्था और भावनाएं हैं. महाकुंभ में VIP की व्यवस्था अलग तरफ थी, आम लोगों की व्यवस्था अलग तरफ हुई थी. हम भी काफी देर तक फंसे थे, लेकिन इस भीड़ से हम भी निकले.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर बड़ा बयान देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने एबीपी न्यूज पर कहा कि हम वैसे तो 403 विधानसभा सीटों के लिए तैयार हैं, लेकिन विशेष तौर पर 66 सीट पर हमारी तैयारी है और इन्हीं सीटों पर हम 2027 के लिए पूरे जी जान से जुटे हैं. इसके अलावा खासतौर पर 2027 में आजमगढ़ में समाजवादी को बता देंगे कि आपकी यहां रजिस्ट्री नहीं है. इसलिए हम आजमगढ़ की सभी 10 सीटों पर तैयारी कर रहें हैं. 

महाकुंभ के सेक्टर 21 में लगी आग, दमकल की सात गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर पाया काबू

हमने मिल्कीपुर का नब्ज टटोल लिया मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमने 3.5 लाख मतदाताओं का नब्ज टटोला है. हमने मिल्कीपुर की जनता से कहा कि हम विकास रूपी दुधारू गाय लेकर आ रहे हैं और विपक्ष ठांठ गाय लेकर आ रहा है. तो 99% लोगों ने हमारे साथ आने का विचार बनाया क्योंकि लोगों का मानना है कि विपक्ष कैसे विकास कर पाएगा. सांसद अवधेश प्रसाद के भावुक होने पर भी कहा कि हमने संदेश भिजवाया था कि आप धैर्य रखिए. आपके साथ जल्द न्याय होगा और परिणाम स्वरूप मामले में तीन आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है.