Shamli Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) जिले में रात के समय बदमाशों ने एक परिवार को बंधक (Hostage) बना लिया. परिवार के लोगों को बंधक बनाने के बाद बदमाशों (Miscreants) ने लूटपाट (Loot) की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों घर से लाखों के जेवर (Jewelry) और नकदी (Cash) लूटने के बाद फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. लूट की ये वारदात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. 


हथियारों के बल पर दी धमकी 
घटना शामली जिले के थाना भवन क्षेत्र के गांव कादरगढ़ की है. यहां गांव से बाहर महेश पुत्र विजेंदर अपने परिवार के साथ रहता है. विजेंदर एक छोटा किसान है. परिवार वालो के अनुसार रात को लगभग 1:00 बजे सात से आठ अज्ञात बदमाश घर के बाहर बनी 4 से 5 फीट ऊंची बाउंड्री वाल को फांदकर घर में घुस गए. घर में सो रही बुजुर्ग महिला, एक लड़की और लड़के को हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए घर के ऊपर सो रहे घर के मालिक महेश से दरवाजा खुलवाया. महेश ने बेटी की आवाज सुनकर दरवाजा खोल दिया. 


पुलिस ने शुरू की जांच 
दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने महेश को भी हथियार के बल पर आतंकित करते हुए जान से मारने की धमकी दी और महेश से जेवर और नकदी के बारे में पूछा. आतंकित परिवार वालों ने बदमाशों को सेफ की चाबी दे दी. बदमाशों ने घर में रखे लाखों रुपए के जेवर और 11 हजार की नकदी लूट ली. परिजनों के अनुसार लगभग एक से डेढ़ घंटा बदमाश उनके घर पर रहे और उन्हें बंधक बनाकर रखा. इसके बाद बदमाश उन्हें कमरे में बंद कर फरार हो गए. सुबह परिवार के लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 


पुलिस जल्द करेगी खुलासा
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने बताया कि परिवार को बंधक बनाकर जेवर और नकदी लूटने की बात सामने आई है. ये घटना पुलिस के लिए एक चुनौती है. कई टीमों को मौके पर बुलाया गया है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सभी आरोपी बदमाशों को जेल भेजने का काम करेंगी. फिलहाल, पीड़ित की तरफ से अभी तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.



ये भी पढ़ें: 


Asaduddin Owaisi Ayodhya Visit: इकबाल अंसारी ने असदुद्दीन ओवैसी पर साधा निशाना, बोले- होशियार रहें हिंदुस्तान के मुसलमान


Deepika Padukone ने दिखाया बड़ा दिल, एसिड अटैक सर्वाइवर के इलाज के लिए दिए 15 लाख रुपए