Congress Parivartan Yatra: उधम सिंह नगर (udham singh nagar) से शुरू हुई कांग्रेस (Congress) की परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) सितारगंज से चलकर आज किच्छा पहुंची. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन यात्रा का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा लाल कुआं होते हुए हल्द्वानी (Haldwani) के लिए रवाना हो गई. परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.


खटीमा से शुरू हुई थी यात्रा
बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कल खटीमा से की गई थी. खटीमा से शुरुआत के बाद परिवर्तन यात्रा कल सितारगंज में रुकी थी. आज सितारगंज से सुबह चलने के बाद परिवर्तन यात्रा किच्छा पहुंची. यहां पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के माध्यम से परिवर्तन यात्रा की अगुवाई की गई. परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ और भुवन कापड़ी सहित प्रदेश पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. 




जनता परेशान हो गई है
प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही है. पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन सरकार का इससे कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री बदलने का ही काम किया जा रहा है. 5 साल में तीन मुख्यमंत्री बदल दिए गए और जनता की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है. युवा बेरोजगार हैं, कोरोना काल में लगे लॉकडाउन से आम जनता परेशान हो गई है और सरकार अपनी मनमर्जी अपना रही है.


जनता बदलाव चाहती है 
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने दावा किया कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भारी मतों से विजयी होगी और उत्तराखंड की 70 सीटों में से 60 सीटों पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा होगा. उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा में उन्हें जनता का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. आम जनता भारतीय जनता पार्टी के झूठे वादों से परेशान होकर अब प्रदेश में बदलाव चाहती है.



ये भी पढ़ें: 


Deepika Padukone ने दिखाया बड़ा दिल, एसिड अटैक सर्वाइवर के इलाज के लिए दिए 15 लाख रुपए


Coronavirus Update in UP: उत्तर प्रदेश के 24 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त, शुन्य हुए एक्टिव केस