UP Politics: शामली (Shamli) पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' (I.N.D.I.A Alliance) पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन दंगाइयों, भ्रष्टाचारियों और तुष्टिकरण करनेवालों का है. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद गठबंधन टूट जाएगा. उन्होंने दावा किया कि 2024 में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष के पास प्रधानमंत्री पद का न सिर्फ चेहरा बल्कि मुद्दा भी नहीं है. सत्ता में आने के लिए विपक्ष  'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' देख रहा है. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर भी डिप्टी सीएम ने प्रतिक्रिया दी. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि रमेश बिधूड़ी बयान (Ramesh Bidhuri Remarks) पर खेद प्रकट कर चुके हैं.


रमेश बिधूड़ी की ओछी भाषा पर क्या बोले डिप्टी सीएम?


बीजेपी की तरफ से सांसद को नोटिस जारी किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी को सदन में अमर्यादित टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी. पुलिस लाइन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर उतरा. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद केशव प्रसाद मौर्य का काफिला बीजेपी जिला कार्यालय पहुंचा. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ कार्यालय में जिले की कार्यकारिणी पर चर्चा की. बीजेपी कार्यालय में बैठक के बाद डिप्टी सीएम ने कलेक्ट्रेट में विकास पर समीक्षा बैठक को संबोधित किया.


तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी-केशव प्रसाद मौर्य


कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चेक सौंपा. आयुष्मान योजना के लाभार्थी भी आयुष्मान कार्ड मिलने से काफी खुश नजर आए. डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम के बाद प्रेस को संबोधित किया. उन्होंने जिले के विकास कार्यो का बखान किया. प्रेस कांफ्रेंस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष गठबंधन पर हमला बोलते हुए दावा किया कि 2024 में पूर्ण बहुमत से तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. डिप्टी सीएम ने किसानों के लिए शुरू की गई योजनाओं का भी बखान किया.


उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ना भुगतान जल्द से जल्द कराने का आदेश प्रशासन को दिया गया है. उन्होंने कैराना में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी सरकार की पीठ थपथपाई. डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले कैराना गुंडागर्दी के लिए बदनाम था. अब योगी सरकार में विकास की गाथा लिखी जा रही है. जान के डर से दंगाइयों, गुंडे और बदमाशों को प्रदेश छोड़कर भागना पड़ रहा है. डिप्टी सीएम ने जिले के शिक्षा विभाग में जल्द अध्यापक की तैनाती का ऐलान किया.


Irfan Solanki News: सपा विधायक इरफान सोलंकी के पक्ष का गवाह कोर्ट में बयान से पलटा, मुकदमे को किया कमजोर?