उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) में आगामी ईद उल फितर (Eid) त्यौहार पर ईद की नमाज को लेकर कैराना कोतवाली में पुलिस प्रशासन ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. इस दौरान जामा मस्जिद के शाही इमाम ने हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे के इतिहास के मुताबिक ईद का त्यौहार मनाने की बात कही. वहीं प्रशासन ने नमाज के दौरान शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने और मिलजुलकर त्यौहार मनाने की अपील की. संभावना जताई जा रही हैं कि आगामी तीन मई को ईद उल फितर का त्यौहार मनाया जाना है. 


एएसपी और एडीएम ने क्या कहा
इस दौरान शामली के एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने कहा कि कैराना हमेशा हिंदू-मुस्लिम भाईचारे और गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक रहा है. उन्होंने सभी लोगों को अपना सीयूजी नंबर दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या होने पर तुरंत उन्हें सूचना दें. आपस में मिलजुल कर ईद का त्यौहार मनाएं. एडीएम संतोष कुमार ने सभी रोजेदारों को रमजान और ईद की बधाई देते हुए शांतिपूर्वक ईद का त्यौहार मनाने की अपील की. उन्होंने पिछले दिनों कैराना में बालाजी शोभायात्रा पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा की गई पुष्प वर्षा की भी तारीफ की.


Loudspeaker Row: योगी सरकार के आदेश पर यूपी में धार्मिक स्थलों से अबतक हटाए गए 53 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर


एसडीएम ने क्या कहा
एसडीम संदीप कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन और धर्म गुरुओं के बीच संवाद की कड़ी हमेशा जुड़ी रहे. उन्होंने कहा कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा हैं. ईद का त्यौहार आपस में मिलजुलकर शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. कैराना में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की हमेशा मिसाल रहीं हैं. किसी भी त्यौहार से किसी को तकलीफ न हो और नमाज के दौरान आवागमन बाधित न हो. इमरजेंसी वाहनों को आवागमन बाधित होने के कारण समस्या होती हैं. वहीं उन्होंने लाउडस्पीकरों की आवाज 45 डेसिबल से अधिक न करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया या फोन के माध्यम से कुछ गलत जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस से संपर्क कर पुष्टि कर ली जाए. कोई भी गलत पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल ना करें.


सीओ ने क्या कहा
सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने सभी लोगों को ईद उल फितर की बधाई देते हुए कहा कि हमारी मिलीजुली संस्कृति और मिले-जुले त्यौहार हैं. अलविदा जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा कराने पर उन्होंने सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का पालन कर ईद का त्यौहार मनाया जाए. असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाए और इसका भी पूरा ख्याल रखा जाए कि सार्वजनिक मार्ग बंद न हो जाएं.


शाही इमाम ने क्या कहा
जामा मस्जिद (कैराना) के शाही इमाम मौलाना ताहिर ने कहा कि हर त्यौहार पर अपने रब को खुश करने का काम होता हैं. कैराना में हमेशा हर त्यौहार पर आपसी भाईचारा बना रहा है. कैराना के इतिहास के मुताबिक ही यहां ईद का त्यौहार मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर की ईदगाह में नमाज के दौरान लोगों की अधिक संख्या होती हैं. हमने मार्ग पर लगने वाली दुकानों और अन्य चीजों को हटवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रास्ते पर कोई यातायात नहीं हैं. ईदगाह के सामने खाली पड़ी जमीन पर पहले से ही ईद की नमाज होती आई है. पहले की तरह ही इस बार भी ईद की नमाज शांतिपूर्वक अदा कराई जाएगी. 


पुलिस प्रशासन ने शाही इमाम को मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान प्रमुख मस्जिदों के पेश इमाम, गणमान्य लोग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.


UP: गोवंश को गर्मी से बचाने के लिए ब्लाक स्तर पर बनेंगे आश्रय स्थल, सीएम योगी ने दिए निर्देश