Shamli News: शामली (Shamli) में एक युवक ने सऊदी अरब से फोन कर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया है. पति के द्वारा दिए गए तलाक के बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ महिला थाने पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. साथ ही उन्होंने सीएम योगी और पीएम मोदी से भी गुहार लगाई है कि आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए, पीड़ितों का आरोप है कि घर में लड़की पैदा होने और लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने के कारण पति ने यह सब किया है.


दरअसल, यह मामला शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंसारियान का है, यहां के रहने वाले मेहरबान की बेटी गुलिस्ता का विवाह मुजफ्फरनगर के बागोवाली निवासी समून के साथ हुआ था. शादी में मेहरबान ने अपनी लड़की को काफी दान दहेज भी दिया था, लेकिन उसके ससुराल वाले लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे.


इसी बीच समून ने सऊदी अरब जाने के लिए 2 लाख रुपये की मांग गुलिस्ता से की तो गुलिस्ता ने अपने परिजनों से किसी तरह 2 लाख का जुगाड़ कराया और समून को सऊदी अरब काम करने के लिए भिजवा दिया. इसी बीच गुलिस्ता को एक लड़की पैदा हो गई,  जिससे समून उसे फोन पर परेशान करने लगा. 


क्या है पूरा मामला?
यह मामला करीब 1 महीने पहले का है, जब समून ने सऊदी अरब से फोन कर गुलिस्ता को तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया, जब यह बात अपने परिजनों को बताई तो उसके परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इस मामले में पंचायतों का दौर भी चला लेकिन, अब तक इस मामले में कोई भी ठोस बात नहीं बन पाई.


इसी बीच आरोपी पक्ष ने पीड़ित पक्ष को कह दिया कि उनसे जो होता है, वह कर लो अब पीड़ित महिला थाने पहुंची और आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करने लगी. साथ ही पीड़िता के पिता ने सीएम योगी और पीएम मोदी से भी इस मामले में कठोर कार्रवाई करवाने की मांग की है.


पीड़िता का कहना है कि मेरी चार साल पहले शादी हुई. शुरू में ये सब मेरे साथ बढ़िया रहे, लेकिन फिर मुझे परेशान करने लगे, मेरे पिता ने गांव का घर बेचा और बहुत बढ़िया शादी की. अपनी हैसियत से ज्यादा ही दिया, देवर भी दुखी करता था, ससुर भी दुखी करता था और मुझे मारते पीटते थे. पति सऊदी में वॉल पुट्टी का काम करता है.


एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि एक मामला संज्ञान में आया है. इस मामले में दोनों पक्षों को महिला थाने बुलाकर काउंसलिंग की जाएगी, दोनों पक्षों में कोई बात बनती है तो ठीक है, वरना कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: शिवपाल यादव ने दिया केशव प्रसाद मौर्य को करारा जवाब, दुखती रग पर हाथ रखते हुए छिड़का जले पर नमक