Shamli News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के  शामली (Shamli) में जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में तैनात एक होमगार्ड के पैन नंबर से जुड़े बैंक खाते से कई किस्तों में कुल 54 करोड़ रुपये ट्रांजैक्शन के मामला सामने आया है. इस मामले में दिल्ली (Delhi) आयकर विभाग (Income Tax) ने उसे नोटिस देते हुए उससे इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है. आयकर विभाग की और से जाो नोटिस जारी किया गया है उसके अनुसार, ये लेनदेन 2018 से चल रहा था. 


आयकर विभाग से नोटिस मिलने के बाद होम गार्ड सोमपाल सिंह मलिक ने मदद के लिए शामली के जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र सिंह से संपर्क किया है. जिला मजिस्ट्रेट ने मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक से बात की, जिसके बाद यूपी पुलिस साइबर सेल में शिकायत दर्ज की गई है.


मिला आयकर विभाग का नोटिस


टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मलिक शामली जिले के कुडाना गांव के रहने वाला है. उसे नौ अप्रैल को आयकर विभाग का नोटिस मिला था. फिर वह अधिकारियों को अपने सभी बैंक विवरण दिखाने के लिए नई दिल्ली आयकर कार्यालय गया और उन्हें सूचित किया कि वह केवल बैंक के माध्यम से अपना वेतन प्राप्त करता है. मलिक ने कहा कि उसके सिर्फ दो बैंक खाते हैं. एक खाते में सैलरी आती है, जबकि दूसरा एकाउंट कृषि संबंधी है. गार्ड सोमपाल सिंह मलिक के पास खेती की लगभग छह बीघा जमीन है. इसके आलावा उनकी आय का कोई स्रोत नहीं है. उसका कहना है कि उसके दोनों खातों से कभी भी इतना बड़ा लेन- देन नहीं हुआ है. वहीं दूसरी और आयकर विभाग के अधिकारियों ने उसे बताया कि उसका पैन नंबर उस खाते से जुड़ा हुआ है जिससे करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया है.


UP Nikay Chunav 2023: सपा ने कानपुर और झांसी सीट के लिए घोषित किए मेयर उम्मीदवार, दिग्गज विधायक की पत्नी को मिला टिकट