उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शामली में बिजली विभाग की टीम ने 100 घरों में एक साथ छापेमारी की है. इस कार्रवाई के दौरान 4 घरों में बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं. विभाग की विशेष टीम ने जिले के विभिन्न इलाकों में 100 से अधिक घरों में अचानक छापेमारी की. यह पूरी कार्रवाई बिजली चोरी रोकने और राजस्व नुकसान को रोकने के मकसद से की गई थी.
यह मामला जनपद शामली शहर का है, जहां पर बिजली विभाग के तमाम अधिकारी कई जगह छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई करते हुए नजर आए. अधिकारियों के मुताबिक, इस छापेमारी के दौरान उन्हें चार ऐसे घर मिले, जहां पर अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था. कुछ घरों में केबल को बायपास कर मीटर के बिना ही कनेक्शन लिया गया था, तो कहीं मीटर में छेड़छाड़ कर कम यूनिट दिखाने की कोशिश की जा रही थी.
- शामली में विद्युत विभाग ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया
- बिजली विभाग ने 100 घरों में अचानक से छापेमारी की
- विभाग की टीम ने 4 घरों में बिजली चोरी का मामला पकड़ा
- जिन घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई, उनके खिलाफ जुर्माना लगाया गया
बिजली विभाग की छापेमारी से हड़कंप
बिजली विभाग के अधिकारियों ने आगे बताया कि ऐसे मामलों में जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. बिजली विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया. बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग के सख्त रुख के बाद कई लोग अपने घरों के मीटर और कनेक्शन की जांच करवाते नजर आए.
औचक निरीक्षण जारी रखेगा बिजली विभाग
विभाग ने आगे भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रखने की बात कही है ताकि बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई की जा सके. बहरहाल शामली के कई इलाकों में छापेमारी की यह कार्रवाई न सिर्फ बिजली चोरी करने वालों के लिए चेतावनी है, बल्कि आम जनता को जागरूक करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है.