Shamli Accident News: शामली में एक गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक के पलटने से हादसा हो गया है. इस ट्रक के नीचे छह से ज्यादा लोग दब गए. वहीं इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.


दरअसल यह हादसा जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के ऊन रोड पर हुआ. यहां पर मुख्य मार्ग पर गन्ने से भरा एक ओवरलोडेड ट्रक अचानक पलट गया. ट्रक के पलट जाने से उसके नीचे आधा दर्जन से ज्यादा नागरिक दब गए. स्थानीय ग्रामीणों और मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को गन्ने के ट्रक के नीचे से निकाला और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. 


सभी घायलों को ऊन कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायल उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किए गए हैं. मरने वालों में अजय (17 वर्ष) उसकी बहन जानकी (11 वर्ष) व उनकी दादी विद्या देवी (60 वर्ष) शामिल है. 


ये सभी क्षेत्र के ही गांव लपराना के निवासी थे और झिझाना में घरेलू सामान खरीदने के लिए आए हुए थे. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया. जनपद के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर है और मामले की जांच में जुटे हैं.


वहीं घटनास्थल पर पहुंचे जनपद के एसएसपी अभिषेक कुमार झा ने बताया कि एक ओवरलोडिंग ट्रक के पलट जाने से उसके नीचे दबकर तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है, जिनमें एक लड़की व उसका भाई और उनकी दादी शामिल हैं. जबकि जो दो अन्य व्यक्ति घायल है, उनका उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया है. पुलिस ट्रक चालक व ट्रक के मालिक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई अमल में लाएगी.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी और जयंत चौधरी में हुआ समझौता, RLD को मिलेंगी यूपी की ये सीटें