Shamli Crime News उत्तर प्रदेश में लगातार अपराधियों के बीच पुलिस प्रशासन का खौफ देखने को मिल रहा है. मंगलवार को शामली जनपद के गढ़ी पुख्ता थाने में दो अपराधियों ने जिन्दगी में कभी अपराध न करने की कसम खाई और खुद थाने में आकर आत्म समर्पण कर दिया. पकड़े गए दोनों आरोपियों पर 15000 का इनाम घोषित था. ये दोनों गोकशी के मामले में कई बार जेल जा चुके हैं. ये दोनों हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचे और अपराध से तौबा करने की कसम खाई. 

 

पुलिस के डर के किया आत्म समर्पण

ये मामला गढ़ी पुख़्ता थाना क्षेत्र का है जहां पर थानाध्यक्ष कर्मवीर ने आते ही अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस की कड़ी कार्रवाई को देखते हुए यहां रहने वाले दो अपराधी बाप-बेटे खुद ही थाने में सरेंडर करने आ गए. इनके नाम जमील और बेटा अमजद है. ये दोनों गढ़ी पुख़्ता थाना क्षेत्र के सोंटा गांव के रहने वाले हैं. इन बाप-बेटों पर पुलिस अधीक्षक ने ₹15000 के इनाम की घोषणा की हुई थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अब आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों पर गोकशी का भी आरोप है जिसकी जांच की जा रही है. 

 

गले में तख्ती लटकाकर पहुंचे इनामी बदमाश
इस मामले में एसपी शामली सुकृति माधव ने कहा कि जनपद में सभी वांछित अपराधी और इनाम घोषित अपराधियों के लिए अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में तमाम लोग जो ऑर्गनाइज तरीके से ऐसा कार्य कर रहे हैं उनके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में दो अभियुक्त जो कि गोकशी एक्ट में वांटेड थे इनके द्वारा आज थाने में आकर आत्म समर्पण किया गया है. इन पर जनपद पुलिस ने 15-15 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की हुई थी. ये दोनों गले में तख्ती लगाकर आए हैं. इन्हें गिरफ्तार कर आगे का जांच की जा रही है.