UPSC Results 2024: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज की निवासी शक्ति दुबे ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है. उनकी इस सफलता पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुभकामनाएं दी हैं.
सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की बहुप्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2024 में सफल सभी अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई. प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त कर हम सभी का मानवर्धन करने वाली प्रदेश की बेटी शक्ति दुबे को बहुत-बहुत बधाई! पूर्ण विश्वास है कि आप सभी Nation First के संकल्प, प्रखर लोकनिष्ठा एवं अटूट सेवा भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर 'विकसित भारत' के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे. आप सभी के स्वर्णिम भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!
क्या बोले डिप्टी सीएम?डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- प्रयागराज की प्रतिभाशाली बिटिया शक्ति दुबे जी को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ढेरों बधाई. साथ ही, देश व प्रदेश के सभी सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह अत्यंत गौरव का विषय है कि शीर्ष 5 में से 3 स्थानों पर बेटियों ने स्थान बनाकर देश में नारीशक्ति का परचम लहराया है. आपकी यह ऐतिहासिक उपलब्धि लाखों युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है.
UPSC Result 2025 के टॉप टेन में यूपी के दो बच्चों ने लहराया परचम, शक्ति और मयंक ने ऊंचा किया नाम
उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को नई उंचाइयाँ मिली है. आज माताएं और बहनें प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए राष्ट्रनिर्माण को नई दिशा और दृढ़ता प्रदान कर रही हैं.
शक्ति दुबे ने अपनी सफलता पर क्या कहा?उधर, शक्ति दुबे ने कहा, 'ये मेरी काफी सालों की मेहनत है. मुझे थोड़ी देर के लिए विश्वास नहीं हो रहा था. पिछले साल साक्षात्कार के बाद मैं कट ऑफ से 12 अंक से चूक गई थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि रैंक 1 आएगी. परिणाम आने के बाद सबसे पहले मैंने पापा को फोन किया फिर अपनी मां को फोन किया. ये मेरा पांचवा प्रयास था.'