नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का सारा जमाना दीवाना है। शाहरुख सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि रीयल लाइफ में भी हीरो हैं और हाल ही में हुए एक वाक्या ने इसे साबित भी कर दिया है। जिसकी वजह से हर जगह किंग खान की तारीफ हो रही है। दरअसल हर साल की तरह इस साल भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने घर पर दिवाली की पार्टी रखी थी, जहां बॉलीवुड के तमाम सितारों ने अपने मौजूदगी दर्ज करवाई थी। लेकिन इसी पार्टी के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ जिसने वहां मौजूद हर शख्स को डरा दिया था। पार्टी में सभी सितारों के साथ-साथ अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)की मैनेज अर्चना सदानंद (Archana Sadanand) भी थी, जिनके लहंगे में आग लग गई थी लेकिन पार्टी में टाइम रहते शाहरुख खान ने उन्हें चलने से बचा लिया।
एक रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या की मैनेजर अर्चना सदानंद को हादसे के बाद मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहा उन्हें जलने के बाद के इंफेक्शन से बचाने के लिए आईसीयू में भी भर्ती करवाया गया है। नानावती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का कहना है कि अर्चना के राइट पैर और हाथ जले हुए हैं। इतना ही नहीं खबरें ये भी आ रही हैं कि, अर्चना को बचाते समय खुद शाहरुख खान भी कुछ जगहों से जल गए हैं।
आपको बता दे कि अमिताभ के घर पर ये हादसा 27 अक्टूबर सुबह 3 बजे के करीब हुआ था। उस वक्त पार्टी में ज्यादा मेहमान मौदूज नहीं थे। अचानक से ऐश्वर्या की मैनेजर अर्चना सदानंद के लहंगे में आग लग गई। बाकी लोग आग को देखकर डर गए लेकिन शाहरुख ने उनके पास जाकर आग बुझाने की हिम्मत की। आग इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि, उसे बुझाते समय खुद शाहरुख की जैकेट में भी आग लग गई।
यह भी पढ़ेंः
घर में अकेली रहने वाली Rekha की 6 बहनें हैं, हर बहन अपनी-अपनी फील्ड में हैं मशहूर आइए जानते हैं Shahrukh Khan ने परिवार संग दिवाली के मौके पर लगाया टीका तो लोगों ने बताया नकली मुसलमान