नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती और अदाकारी के आज भी लाखों दीवाने हैं। भले ही रेखा की काफी समय से बॉलीवुड में कोई फिल्म रिलीज ना हुई हो, लेकिन फिर भी वो सुर्खियों में बनी रहती हैं, रेखा को अक्सर बॉलीवुड इवेंट्स या फिर अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट किया जाता है। वहीं ये तो हम सभी जानते हैं कि रेखा ने कभी शादी नहीं की और आज भी वो अकेली ही रहती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा एक बहुत बड़े परिवार से है और उनकी 6 बहने हैं। आइए आज हम जानते हैं परिवार के बारे में जो अपने-अपने फील्ड में काफी मशहूर हैं।
यह भी पढ़ेंः
Shahrukh Khan ने परिवार संग दिवाली के मौके पर लगाया टीका तो लोगों ने बताया नकली मुसलमानघर की जिम्मेदारियों की वजह से रेखा ने काफी छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। परिवार को सम्भालनें में उनकी बहनों ने भी रेखा का खूब साथ दिया। आज सभी बहने अपने-अपने क्षेत्र में खूब नाम कमा रही हैं। हालांकि सभी बहनों की फील्ड अगल-अलग है, लेकिन हर बहन कामयाब है।
यह भी पढ़ेंः
Bigg Boss 13: Salman Khan के शो में अब एंट्री होगी Shefali Zariwala की