झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की केमिस्ट्री की असिस्टेंट प्रोफेसर को शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है. यही नहीं, महिला प्रोफेसर का कई बार जबरदस्ती गर्भपात भी कराया गया. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के जरिये इसके सबूत भी महिला ने दिये हैं. महिला प्रोफेसर का आरोप है, उसके नाम से आरोपी शख्स ने कई लोगों से लाखों रुपए लिये और साथ ही उसके आभूषण लेकर वह फरार हो गया. अधिकारियों ने थाना नवाबाद पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए.


यूट्यूब चैनल चलाती हैं महिला प्रोफेसर


बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की महिला प्रोफेसर झांसी के थाना नवाबाद के चक्कर लगा रही हैं. अपने इसी नाम से वे एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं. इस यूट्यूब चैनल में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बहुत अच्छा मैसेज दिया था, ताकि कोई आत्महत्या ना कर सके. अब वह खुद आत्महत्या की कगार पर पहुंच चुकी हैं, उन्होंने तमाम विषयों पर अपनी बेबाक राय यूट्यूब पर रखी है.


एसपी ने बताया पूरा किस्सा


एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी के मुताबिक, महिला प्रोफेसर की युवक से मुलाकात बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में उस वक्त हुई थी, जब बुलंदशहर के ग्राम अच्छेजा घाट पोस्ट हात्माबाद निवासी एक शख्स अपनी पत्नी के साथ उसका एडमिशन कराने के लिए झांसी आया था. दोनों में इतनी गहरी दोस्ती बढ़ गई कि बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने युवक के झांसे में आकर पति से तलाक तक ले लिया. पति की उसकी पहले से ही अनबन चल रही थी, इसी का उसने फायदा उठाया . झांसी में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह प्रवक्ता बहुत ही प्रसिद्ध हैं. महिला प्रवक्ता की लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए उसने कई लोगों से धन हड़पा. उसका शारीरिक मानसिक आर्थिक शोषण करता रहा. मगर उसने शादी नहीं की और छोड़कर भाग गया.


महिला प्रोफेसर की दौलत पर थी नजर


दरअसल युवक की नजर महिला प्रोफेसर की दौलत पर थी और वह अपने असली रंग दिखाने लगा. महिला प्रोफेसर का लगातार यौन शोषण करने लगा वह गर्भवती होती थी तो उसका जबरदस्ती अबॉर्शन करा देता था. महिला प्रोफेसर के पास अबॉर्शन के भी डॉक्यूमेंट हैं. महिला प्रोफेसर का कहना है कि उसकी मर्जी के बगैर उसका कई बार अबॉर्शन कराया गया.


ये भी पढ़ें.


कोरोना जांच के मामले में यूपी ने बनाया रिकॉर्ड, दो करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना