कानपुर: किदवई नगर इलाके से मेराज़ अंसारी नाम के अगवा युवक को पुलिस ने तीन घंटे के भीतर सही सलामत बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. अपहरणकर्ता में चकेरी थाने का सस्पेंड सिपाही मुकेश श्रीवास्तव भी शामिल है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, लहसुन के आढ़ती मेराज घर से जिम के लिये निकले थे लेकिन वे नहीं पहुंचे. वहीं, कुछ देर बाद उन्होंने अपने साथी को फोन पर बताया कि उनका अपहरण हो गया है और तीन लाख की फिरौती मांगी गई है.
कानपुर पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुये बड़ी अनहोनी को टाल दिया. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया.