यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार रात बड़ा बवाल हो गया. सरकारी जमीन पर कब्जे और भगवान की मूर्ति खंडित करने को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई. झड़प में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ. हमले में कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पथराव कर दिया. पथराव के चलते एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है. हालांकि पुलिस अधिकारी पुलिसकर्मी के घायल होने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं.


मामला चरथावल इलाके के अलावलपुर गांव का है. झगड़े का कारण गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा और इसी जमीन पर स्थापित भगवान की प्रतिमा खंडित करना बताया जा रहा है. जमीन को लेकर दो समाज के लोगों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. इसी विवाद ने गुरुवार रात बड़े झगड़े का रूप ले लिया. दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गए. तभी एक तरफ से पत्थरबाजी शुरू होते ही दोनों ही पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. झगड़े में दोनों पक्षों के दर्जनभर लोग घायल हो गए.


वहीं, सूचना मिलते ही चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का प्रयास किया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. इसी बीच किसी शरारती तत्व ने मंदिर में रखी भगवान की मूर्ति खंडित कर दी जिससे गांव में आक्रोश फैल गया. इस दौरान पुलिस पर पथराव हो गया. 


भारी फोर्स तैनात
घटना की सूचना पर एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सीओ सिटी, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसडीएम सदर दीपक कुमार, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, सीओ सदर हेमन्त कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही कई आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.


ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड के चुनावी रण में हरदा ही होंगे कांग्रेस के 'सेनापति', अपनी पसंद का अध्यक्ष बनवाकर दिखाई ताकत 


जेवर एयरपोर्ट का काम शुरू होने से पहले ही ठेका गिरोह सक्रिय, 500 करोड़ का फर्जी टेंडर जारी