हमीरपुर. यूपी के हमीरपुर जिले में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. हमले में सात लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है कि विवाद के दौरान हवाई फायरिंग भी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्रिकेट मैच के दौरान हुआ विवाद खूनी संघर्ष का ये मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के कैथा गांव का है. बताया जा रहा है कि मनीष और अवधेश नाम के दो युवकों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बीच दोनों के बीच मारपीट हुई. मारपीट के बाद मामला दोनों के परिवारों के पास पहुंचा. जिसके बाद मामला और बढ़ गया. मामला परिवार तक पहुंचने पर जमकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई. लाठी-डंडों के साथ हवाई फायरिंग भी हुई. इस घटना में सात लोग घायल हो गए.

सभी घायलों को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

UP: आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने लगाई फांसी, 70 हजार रुपये था कर्ज

इंजीनियर चाचा-भतीजे का कमाल, देशी तरीके से विदेशी सब्जियां उगाकर कमा रहे हैं लाखों रुपये