फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव में आर्थिक तंगी से परेशान एक किसान ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. ललौली थाना प्रभारी संदीप तिवारी ने बताया कि खटौली गांव में किसान कुलदीप तिवारी (35) ने सोमवार को अपने घर पर छत में लगे पंखे के हुक से रस्सी बांध फांसी लगा आत्महत्या कर ली.

Continues below advertisement

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है. मृतक के भाई विपिन के हवाले से उन्होंने बताया कि कुलदीप के ऊपर बड़ौदा ग्रामीण बैंक का 70 हजार रुपये कर्ज था और उसने कर्ज लेकर खाद खरीदा था जिसका रविवार को फसल में छिड़काव किया.

मृत किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा था

Continues below advertisement

मृत किसान के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और इसी से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस ने घटना की सूचना राजस्व अधिकारियों को दे दी है.

यह भी पढ़ें-

UP Panchayat Chunav 2021 Reservation: आज जारी हो सकती है आरक्षण की नई नीति, ये बदलाव संभव

'मिशन रोजगार' के तहत सीएम योगी आज देंगे नियुक्ति पत्र, माध्यमिक स्कूलों के 436 शिक्षकों को मिलेंगे लेटर