Seven People Died Due To Dengue: यूपी में कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया जा चुका है, लेकिन डेंगू सरकार की टेंशन बढ़ा रहा है. मथुरा (Mathura) में डेंगू ने तेजी से पैर पसार लिए है. नगला माना (Nagla Mana) गांव में डेंगू के कारण अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में एक बच्चा और 19 साल का युवक भी शामिल है. डेंगू के कारण इतनी संख्या में लोगों की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. 


जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को सैंपल की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. 






कोन्ह में पांच की मौत
इसके अलावा कोन्ह गांव में पिछले एक सप्ताह में रहस्यमयी बुखार ने पांच बच्चों समेत छह लोगों की जान ले ली है. लगभग 80 व्यक्तियों को मथुरा, आगरा और राजस्थान के भरतपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को दो बच्चों सेवक (9) और हनी (6) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्हें तेज बुखार के साथ भर्ती कराया गया था.


इसी तरह के लक्षणों की रिपोर्ट करने के बाद मरने वाले अन्य लोगों में रुचि, 19, अवनीश, 9, रोमिया, 2 और रेखा, 1 शामिल हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना गुप्ता ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने गांव का दौरा कर अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से मलेरिया, डेंगू और कोविड की जांच के लिए सैंपल लिए हैं.


मौत का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है, अधिकारियों ने कहा कि डेंगू की संभावना है, क्योंकि बुखार के साथ उनके खून प्लेटलेट्स कम पाए गए थे. उन्होंने कहा, "गांव में कीटनाशक का छिड़काव किया गया और फॉगिंग भी की गई. ग्रामीणों से कहा गया है कि अगर उन्हें बुखार हो या ऐसे कोई लक्षण हों तो वे तुरंत अस्पताल में रिपोर्ट करें."



ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Budget 2021: विधानसभा में पेश हुआ 5720.78 करोड़ का अनुपूरक बजट, विकास कार्यों में खर्च होंगे 2730 करोड़


Anti Corruption Team Raids: एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ घूस लेते हुए दरोगा को किया गिरफ्तार