ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ला रेजिडेंशिया सोसाइटी में खड़ी स्कॉर्पियो में देर रात अचानक आग लग गई. आग लगने से सोसायटी में हड़कंप मच गया. इस अग्निकांड मे कोई घायल नही हुआ, क्योंकि आग लगने के समय कोई भी गाड़ी में नहीं था. गाडी का मालिक कार को खडा कर अपने फ्लैट में चला गया था. 

Continues below advertisement

आग की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शुरुआती जांच में गाड़ी की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. गनीमत ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.

20 मिनट में आग पर काबू पाया

सोसाइटी में खड़ी धू-धू कर जल रही स्कॉर्पियो ला रेजिडेंशिया सोसाइटी में ओपन स्पेस में  पावर स्टेशन के पास पार्किंग एरिया के पास खड़ी थी. निवासियों की सूचना पर बिसरख कोतवाली पुलिस के साथ ईकोटेक-3 फायर स्टेशन से दमकल गाड़ी पहुंची. करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. स्कॉर्पियों के बगल में खड़ी दूसरी कार को हटाया गया. गनीमत रही कि आग की वजह से बिजली घर का ट्रांसफॉर्मर चपेट में नहीं आया.

Continues below advertisement

दमकल अधिकारियों ने बताया कि अभी आग लगने का कोई स्पष्ट कारण नहीं पता चल सका, लेकिन लोगों से अपील है कि गाड़ी हमेशा सुरक्षित पार्क करें और नियमित सर्विस करवाएं.

शार्ट सर्किट की आशंका

सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष सचिन शर्मा का कहना है कि आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. प्राथमिक रूप से शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. मालिक कुछ देर पहले ही कार को खड़ा कर फ्लैट में गया था. लोगों से अपील की है कि सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी वाहन को पावर स्टेशन, ट्रांसफार्मर, एचटी रूम और डीजी सेट के नजदीक पार्क न करें. साथ ही पार्किंग में और भी सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं.