उत्तर प्रदेश के झांसी में सीपरी बाजार थाने के पूर्व प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद सिंह को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. बबीना विधायक की शिकायत के बाद जहां प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी, वहीं अब सदर विधायक रवि शर्मा ने उसी इंस्पेक्टर के पक्ष में पत्र लिखकर उनके व्यवहार की तारीफ कर दी है.

Continues below advertisement

दरअसल 1 सितंबर को प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य झांसी दौरे पर आईं थीं. इस दौरान बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद सिंह की शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया गया कि इंस्पेक्टर उनके खिलाफ व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं और सार्वजनिक मंचों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. 

इंस्पेक्टर को लेकर भिड़े बीजेपी के विधायक

विधायक की शिकायत पर मंत्री बेबी रानी मौर्य ने डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह को कार्रवाई के लिए पत्र लिख दिया. पत्र वायरल होने के कुछ घंटों बाद ही इंस्पेक्टर आनंद सिंह को थाना प्रभारी पद से हटाकर एएचटीयू शाखा भेज दिया गया. साथ ही आईजी रेंज आकाश कुलहरि ने एसपी ग्रामीण को पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए.

Continues below advertisement

इस कार्रवाई के बाद सदर विधायक रवि शर्मा सामने आ गए और उन्होंने खुलकर इंस्पेक्टर आनंद सिंह के व्यवहार की तारीफ की और मंत्री बेबी रानी मौर्य को पत्र लिख दिया. उन्होंने लिखा कि, जन सामान्य के प्रति इंस्पेक्टर का व्यवहार मृदुल रहा है. अब तक उनके खिलाफ कोई नकारात्मक तथ्य सामने नहीं आया. वे अपराध नियंत्रण में सफल रहे हैं.

ऐसे में इंस्पेक्टर आनंद सिंह को लेकर दोनों विधायक आमने-सामने दिखाई दिए. एक ओर जहां बबीना विधायक इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सदर विधायक उनके पक्ष में खड़े हो गए हैं. इस मामले को लेकर अब झांसी का सियासी पारा भी हाई हो गया है. 

आपको बता दें कि बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा इससे पहले भी वंदे भारत ट्रेन में मारपीट कांड कर सुर्खियों में आए थे और अब इंस्पेक्टर विवाद को लेकर उनका नाम चर्चा में आ गया है. 

इनपुट- पुष्पेंद्र सिंह यादव

Bareilly: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के बाद पिता का भावुक बयान, प्रेमानंद महाराज का भी किया जिक्र