UP News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक बार फिर स्कूल वैन की लापरवाही ने बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोमवार सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही एक वैन की डम्पर से जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में वैन में सवार 13 बच्चे घायल हो गए. हादसा इतना अचानक हुआ कि बच्चों और आसपास के लोगों में चीख-पुकार मच गई. सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
डंपर देखकर वैन चालक का खोया नियंत्रण
जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब स्कूल वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. रास्ते में सामने से आ रहे डम्पर को देखकर ड्राइवर समय रहते वैन को नियंत्रित नहीं कर सका और डम्पर से सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के समय वैन में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठे थे. ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार भी इस हादसे का बड़ा कारण मानी जा रही है. हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की.
प्रशासन ने दी जांच के दिए निर्देश
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने डम्पर चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है कि वैन की स्थिति और सुरक्षा के इंतजाम क्यों ठीक नहीं थे.
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल वैन में अक्सर बच्चों की सुरक्षा के नियमों की अनदेखी की जाती है. न तो सीट बेल्ट का सही इंतजाम होता है और न ही गाड़ियों की नियमित जांच की जाती है. यह हादसा इस लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है.
ये भी पढ़ें-
Video: नदी से चप्पल निकाल रहा था युवक, पैर फिसलने से डूबा, हुई मौत, देखिए घटना का लाइव वीडियो