गाजीपुरः योगी सरकार के लाख प्रयास के बाद सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में 3 दिन पूर्व बेसिक शिक्षा विभाग में टीचरों के वेतन जारी करने के नाम पर वसूली का वीडियो वायरल हुआ था, अभी वह मामला ठंडा भी नहीं हो पाया था कि था की एक बार फिर से बेसिक शिक्षा विभाग सुर्खियों में है.


दरअसल एक बार फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा बच्चों के भोजन एमडीएम के लिए आए हुए अनाज को बेचे जाने का मामला है. जब हमने इस वीडियो की पड़ताल किया तो पता चला कि यह वीडियो भदौरा ब्लाक के कमपोजिट विद्यालय देवकली का है. जहां के प्रधानाचार्य के द्वारा मिड डे मील का अनाज बेचे जाने के लिए ठेले पर लादकर बाजार में भेजा जा रहा है रहा है.


इसका वीडियो गांव के ही रहने वाले युवा ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डालकर वायरल कर दिया. यह वीडियो जब मीडिया के हाथों लगी तो मीडिया ने पड़ताल किया और पड़ताल करते हुए वीडियो बनाने वाले युवक के घर तक पहुंची और इसकी जानकारी प्रधानाचार्य को हुई तो प्रधानाचार्य मीडिया के पहुंचने से पूर्व युवक के घर पर पहुंचकर युवक को मीडिया में बयान ना देने के लिए धमकाने लगा.


वहीं डरे हुए युवक के पिता ने दबी जबान में पूरी बात बता डाला की कैसे इस विद्यालय का अनाज बाजार में बेचा जा रहा है. वहीं जब इस वीडियो के बारे में जिला अधिकारी से बात की गई तो जिलाधकारी ने बताया कि उन्होंने भी वीडियो देखा है और उस वीडियो की जांच करा रहे हैं और जांच में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढ़ेंः
बीजेपी की महिला विधायक ने परशुराम मंदिर बनवाने का किया एलान, दान की 5 करोड़ की जमीन


पेगासस स्पाइवेयर: ममता बनर्जी का आरोप कहा- प्रशांत किशोर के साथ हमारी मुलाकातों की जासूसी कर रही थी सरकार