UP Murder Case: संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar) में सुभासपा महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव नंदिनी राजभर हत्याकांड के तीन आरोपी पकड़े गए हैं. नंदिनी राजभर को रविवार शाम धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था. घर के बेडरूम में पड़ोसी महिला ने खून से लथपथ शव देखकर शोर मचाया. परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वारदात के बाद एक आरोपी फरार चल रहा है. दूसरा नाजमद आरोपी पहले से जेल में बंद है. सुभासपा की महिला नेता के मर्डर से गांव में तनाव फैल गया था. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पीएसी की तैनाती है.


महिला नेता हत्याकांड में पुलिस का एक्शन


हत्याकांड को जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. नंदिनी राजभर के ससुर की भी कुछ दिन पूर्व हत्‍या कर दी गई थी. नंदिनी मुकदमे की पैरोकार बनी हुई थी. एसपी सत्‍यजीत गुप्‍ता ने बताया कि 10 मार्च को थाना कोतवाली में हत्याकांड का मुकदमा पंजीकृत किया गया था. मुकदमे के पांच नामजद आरोपियों में से एक श्रवण कुमार पहले से कैद है. रोशन यादव, पन्‍नेलाल यादव और एक महिला निर्मता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किए जाने की तैयारी है.


तीन आरोपी गिरफ्तार, एक चल रहा फरार


वारदात के बाद फरार एक अन्‍य आरोपी को भी पुलिस जल्‍द गिरफ्तार कर लेगी. हत्यारों ने नंदिनी राजभर के चेहरे और गर्दन पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए थे. पुलिस ने सुभासपा की महिला नेता का कमरे से शव बरामद किया. सुभासपा महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव 30 वर्षीय नंदनी राजभर पत्नी अच्छे लाल राजभर का घर कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के डीघा मोहल्ले में है. रविवार को बीजेपी कार्यालय पर आयोजित बैठक में शामिल होने के बाद शाम 4:00 बजे सुभासपा की महिला नेता घर लौटी थी.


महिला के पति शहर में मजदूरी करने गए थे. 7 वर्षीय इकलौता बेटा भी खेलने गया था. शाम लगभग 5:30 बजे पड़ोसी महिला नंदिनी राजभर के घर किसी काम से गई. दरवाजा खुला होने पर महिला नंदनी राजभर के कमरे में पहुंची. बेडरूम में फर्श पर खून से लथपत नंदिनी राजभर का शव देखकर महिला ने शोर मचा. आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सुभासपा की महिला नेता का शव बेडरूम से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 


Lok Sabha Election 2024: सपा नेता और पूर्व विधायक गोपाल काली RLD में शामिल, जयंत चौधरी ने अखिलेश को दिया बड़ा झटका