Nandini Rajbhar Murder Case News: उत्तर प्रदेश में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. 11 मार्च को देर शाम बेडरूम में खून से सनी उनकी लाश बरामद की गई थी. पुलिस के मुताबिक उनकी हत्या जमीनी विवाद के कारण हुई थी. अब नंदनी राजभर हत्या कांड में आया नया मोड़ है. नंदनी राजभर हत्याकांड का एसपी सत्यजीत गुप्ता ने खुलासा किया है. हत्याकांड में नामजद किए गए सभी अभियुक्त बेगुनाह निकले. 


सुभासपा की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर हत्याकांड में पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए असली गुनहगार को गिरफ्तार कर लिया है. नंदनी राजभर हत्याकांड का असली गुनहगार साहुल राजभर है. जिसने बेवफाई से नाराज होकर नंदनी राजभर की हत्या की थी. प्रेमी साहुल राजभर ने नुकीले हथौड़े से पीट-पीटकर नंदिनी राजभर की बेरहमी से हत्या की थी. साहुल राजभर नंदनी के बेवफाई के चलते नाराज चल रहा था. 


पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोचा 


नंदनी राजभर के हत्यारे साहुल राजभर को पुलिस ने दबोच लिया है. शहर कोतवाली के डीघा गांव में बीते 10 मार्च को नंदिनी राजभर की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या हुई थी. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया था. घटना के सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, जहां पुलिस को ग्रामीणों को विरोध का भी सामना करना पड़ा था. किसी तरह गांव वालों को मनाने के बाद पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था.


पहले तीन आरोपी को पुलिस ने किया था गिरफ्तार


संतकबीरनगर में सुभासपा महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव नंदिनी राजभर हत्याकांड के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसी दिन तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. तो वहीं परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. बता दें कि वारदात के बाद से ही मुख्य आरोपी फरार चल रहा था, लेकिन वह पुलिस के आंखों में ज्यादा दिनों तक धूल झोंकने में नाकाम रहा और पुलिस ने आज उसको दबोच लिया है. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बसपा ने नगीना सीट से इस नेता को बनाया उम्मीदवार, विधानसभा चुनाव में मिली थी हार