Nandini Rajbhar Murder: उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में ज़मीन विवाद में सुभासपा नेता नंदिनी राजभर की हत्या के बाद लोगों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है. परिवार ने कई लोगों पर नंदिनी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इसे लेकर पुलिस थाने में भी शिकायत की गई थी लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. 


संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के डीघा गांव में रहने वाली नंदिनी राजभर यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा में प्रदेश महासचिव पद पर थी. रविवार को वो बीजेपी दफ्तर में बैठक के बाद घर लौटी थी, जिसके बाद घर में घुसकर कुछ आरोपियों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. नंदिनी राजभर के गले और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं. 


परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
मृतका नंदिनी के देवर बृजमान राजभर ने यूपी तक से बातचीत में बताया कि नंदिनी ससुराल पक्ष की ओर से जमीन विवाद की लड़ाई लड़ रही थी. जिसे लेकर कई लोगों से उनका विवाद चल रहा था. बृजमान ने बताया नंदिनी को आनंद यादव, पन्ने लाल और श्रवण यादव की ओर से लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं, परिवार की ओर से इसकी पुलिस में शिकायत भी की गई थी लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई. 


इससे पहले भी इसी जमीन विवाद में नंदिनी के ससुर की भी हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद ज़मीन विवाद की लड़ाई को नंदिनी ने आगे बढ़ाया था. लेकिन, ये बात दबंगों को पसंद नहीं थी और वो लगातार उस पर दबाव बना रहे थे. रविवार की शाम नंदिनी राजभर की उनके बेडरूम में ही निर्मम हत्या कर दी गई. हत्यारों ने धारदार हथियार से उनके चेहरे और गर्दन पर कई बार भी किया.


इस घटना को लेकर सुभासपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों में जबरदस्त आक्रोश है. पुलिस ने इसी मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद चौकी इंचार्ज और कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.


CAA Rules: 'मुस्लिमों के दम पर सरकार चलाने वाले लोग..', CAA लागू होने पर बोले ओम प्रकाश राजभर, कही ये बात