UP News: उत्तर प्रदेश में सुभासपा की सावधान यात्रा जारी है. इस दौरान ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) हर जिले में जाकर लोगों रैली और रोड शो कर रहे हैं. वहीं अब बीते दिनों सुभासपा छोड़ने वाले नेता रामजीत राजभर (Ramjeet Rajbhar) ने ओपी राजभर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि रैली में पैसों के दम पर भीड़ जुटाई जा रही है.
अब मऊ में सुभासपा प्रमुख की सावधान यात्रा होने वाली है. इसको लेकर ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर का दावा है कि रैली में करीब 15 हजार लोगों के आने की उम्मीद है. जिसपर मऊ के पूर्व सुभासपा जिला अध्यक्ष रहे और वर्तमान में स्वाभिमान पार्टी के जिला अध्यक्ष रामजीत राजभर का बयान आया है. पूर्व सुभासपा नेता ने कहा, "जो पंद्रह, पांच और दस हजार की बात करते हैं, ऐसा कुछ है ही नहीं. हमलोगों ने भी गांव-गांव में जार कैडर की बैठक की है."
पूर्व सुभासपा नेता ने कहा, "ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है, अगर इनकी कुछ भीड़ होगी तो वो सावधान यात्रा के साथ चलने वाले लोग हैं. वे ही हर जगह गाड़ियों को ले जाने का काम करते हैं. इधर मऊ जनपद में किसी गांव से कोई आने के लिए तैयारी नहीं है. रैलियों में पैसे के दम पर भीड़ जुटाई जा रही है. उन्हें जनता वाराणसी भेजकर के दम लेगी."
अखिलेश की आलोचना, सीएम योगी की तारीफदरअसल, बीते लंबे वक्त से सुभासपा की सावधान यात्रा जारी है. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर हर जिले में ये यात्रा कर रहे हैं. वे कई मौकों पर अखिलेश यादव पर जुबानी हमला करते रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कई बार सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है. वहीं उनके पार्टी के पूर्व नेताओं ने भी उनपर कई आरोप लगाए हैं.
Noida Dog Attack: नोएडा की सोसाइटी में कुत्तों का आतंक, एक साल के मासूम के शरीर को नोचा, हुई मौत