उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच सरोजनीनगर विधानसभा से विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्र में डेगूं रोधी अभियान शुरू किया. डेंगू रोधी अभियान के तहत विधायक की टीम में नगर निगम के पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता, RWA, स्वयं सहायता समूह, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हैं. अभियान के तहत लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में जानकारी दी गई. 

लोकबंधन राजनरायण संयुक्त अस्पताल के सीएम सीएमओ और अन्य लोगों की मौजूदगी में गुरुवार को विधायक राजेश्वर सिंह ने 50 स्प्रे और फॉगिंग मशीनों का वितरण किया. आशियाना स्थित पराग चौराहा पर विधायक के दफ्तर पर विधायक ने जो वस्तुएं वितरित की उसमें फॉगिंग मशीन, मैनुअल और बैटरी से चलने वाली स्प्रे मशीनों के साथ-साथ डेंगू के लार्वा और कीटाणुनाशकों के खिलाफ इस्तेमाल होने वाले रसायनों सहित ब्यूटेन सिलेंडर, छोटे कंटेनर स्प्रे और छिड़काव करने वाले कर्मियों के लिए डूंगरी सहित सुरक्षा किट शामिल है. 

 विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के सभी पार्षदों को पांच-पांच मशीनों से फॉगिंग कराने की जिम्मेदारी दी गई है. सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में भी डेंगू प्रभावित क्षेत्रों के लिए फॉगिंग मशीन की व्यवस्था की.

इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेंगू के खिलाफ अभियान चलाया है.  सरोजनीनगर ने भी दृढ़ इच्छा शक्ति दिखा कर डेंगू के पूर्ण निदान का संकल्प लिया है. सरोजनीनगर से बीजेपी विधायक ने कहा कि इस अभियान को बहुत ही कम समय में शुरू किया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही डेंगू पर भी काबू पा लिया जाएगा.

सरोजनी नगर में 24 घंटे सक्रिय हेल्पलाइन का उद्घाटन करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि उनके कार्यालय प्रभारी रामशंकर त्रिपाठी लोगों की लगातार मदद करेंगे. क्षेत्र का कोई भी निवासी  945017495 पर संपर्क फोन कर के संपर्क कर सकता है.

बता दें डेंगू रोधी अभियान की शुरुआत के दौरान लोकबंधु अस्पताल के सीएमएस अजय शंकर त्रिपाठी, बीजेपी नेता पुष्कर शुक्ला, रमाशंकर त्रिपाठी, नगर निगम के उपनेता कौशलेंद्र द्विवेदी, क्षेत्र के नगरसेवक, मंडल संयोजक, मंडल अध्यक्ष, बीजेपी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे. 

11 घंटे तक हिरासत, रात भर पूछताछ और फिर इस वजह से अब्बास अंसारी गिरफ्तार, बैंक खातों की पड़ताल जारी