UP News: केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. दिव्यागों को ऐसी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से आज यूपी के सरोजनी नगर से विधायक राजेश्वर सिंह आज अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित आंकलन शिविर में पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद को मिले, यही मेरा उद्देश्य है.


बीजेपी विधायक ने ट्वीट कर कहा, 'अपने निर्वाचन क्षेत्र सरोजनीनगर के प्रत्येक दिव्यांगजन की मदद के लिए प्रतिबद्ध हूं. आज आंकलन शिविर में बड़ी संख्या में हुए पंजीकरण से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक दिव्यांगजन को घर में ही सारी सुविधाओं का लाभ मिल सके व भविष्य में भी उनकी हर सम्भव मदद की जा सके.' राजेश्वर सिंह ने आगे कहा, 'सरकार दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं चला रही है. दिव्यांगों की सभी आवश्यकताओं,समस्याओं,अपेक्षाओं व आकांक्षाओं को पूरा करना हमारा कर्तव्य है, हर योजना का लाभ उन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है.'



लोगों को संबोधित करते हुए राजेश्वर सिंह ने कही ये बात


लोगों को संबोधित करते हुए राजेश्वर सिंह ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि हम दिवयांगों की मदद कर रहे हैं. मैं चाहता हूं कि देश प्रदेश के हर दिव्यांग को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से क्षेत्र के जरूरतमंद दिवयांगों के बारे में जानकारी देने की अपील की. साथ ही उन्होंने लोगों से एक दूसरे की मदद करने की भी अपील की.



ये भी पढ़ें-


Prayagraj News: प्रयागराज में दिखी आपसी भाईचारे की तस्वीर, अलविदा की नमाज से लौट रहे नमाजियों पर बरसाए गए फूल


यूपी में अखिलेश-माया की नोक-झोंक... BJP की मौज ही मौज | Uttar Maange Pradesh