Sarkari Naukri Alert in UP, Bihar and Punjab: सरकारी नौकरी (Government Jobs 2022) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब (UP, Punjab, Bihar) के इन विभागों में बंपर भर्तियां निकली हैं. इनमें से लगभग हर विभाग में भर्ती प्रक्रिया चल रही है और इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख भी पास आ रही है. यहां डिटेल देखें और जानें कि आप इनमें से किस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के योग्य हैं. ये भी समझ लें कि आवेदन बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले कर दें. अंतिम तारीख निकलने के बाद किसी भी सूरत में आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.


उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली बंपर भर्ती –


उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police Recruitment 2022) में निकली बंपर भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (Uttar Pradesh Police Promotion and Recruitment Board) के 2430 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख अब 15 मार्च 2022 कर दी गई है.


वे कैंडिडेट्स जो यूपी पुलिस के इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - uppbpb.gov.in यहां देखें डिटेल्स.


बिहार में निकली चार हजार पदों पर वैकेंसी –


बिहार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (Bihar State Health Society)  ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Bihar SHSB Recruitment 2022) के माध्यम से कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के कुल 4000 पदों को भरा जाएगा.


ये वैकेंसीज नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission, Bihar) के अंडर निकली हैं. इन पदों पर केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है - statehealthsocietybihar.org इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 03 मार्च 2022 है. यहां देखें डिटेल्स.


पंजाब में हो रही है मास्टर पदों पर बंपर भर्ती –


पंजाब शिक्षा विभाग (Punjab Education Department) ने मास्टर पदों पर बंपर वैकेंसीज निकाली हैं. इस रिक्रूटमेंट डाइव के माध्यम से कुल 4161 पदों को भरा जाएगा. वे कैंडिडेट जो पंजाब एजुकेशन डिपार्टमेंट (Punjab Master Cadre Recruitment 2022) ने इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे पंजाब शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है - educationrecruitmentboard.com


यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि पहले इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी थी जिसे आगे बढ़ाकर 10 मार्च 2022 कर दिया गया है. यहां देखें डिटेल्स.


ये भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: जम्मू-कश्मीर के इन विभागों में निकली वैकेंसी, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सारी जानकारी 


UP Police Bharti 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली बंपर भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई