नई दिल्ली, प्रीति अत्री। हाल ही में सारा ने अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ एक फैमस मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया है। जिसमें दोनों भाई-बहन की जोड़ी खूब जच रही है। इन सबके अलावा हाल ही में दिए एक इंटरवियू में सारा ने अपने पापा सैफ अली खान और करीना कपूर खान की शादी के बारे में भी बात की।
इसी मैगजीन को दिए एक इंटरवियू में सारा ने बताया कि जब उनके पापा और करीना की शादी हो रही थी तो उनकी मम्मी यानि अमृता सिंह ने उन्हें बहुत ही सुंदर लहंगा दिलवाया था। इसके अलावा सारा ने बताया कि "जब पापा करीना से शादी करने जा रहे थे तो मुझे याद है कि मैं अपनी मम्मी के साथ लॉकर के पास गई और वहां से ज्वैलरी निकालने लगी। फिर मैंने अपनी मम्मी से पूछा कि मैं कौन सा झुमका पहनूं? जिसके बाद मम्मी ने डिजाइनर संदीप खोसला और अबु जानी को बुलाया और कहा, "सैफ शादी करने जा रहे हैं और मैं चाहती हूं कि सारा शादी में सबसे सुंदर लहंगा पहने।"
यह भी पढ़ेंः
'War' के रिलीज होते ही टाइगर-ऋतिक के फैंस को मिला ये बड़ा सरप्राइजआपको बता दे कि सैफ अली खान और अमृता सिंह शादी के कुछ साल बाद ही एक दूसरे से अलग हो गए थे। वहीं, सारा और करीना का रिश्ता काफी खूबसूरत है। दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।
वही बात करे सारा अली खान के वर्कफ्रंट की जल्द ही सारा दो-दो फिल्मों के रीमेक में नजर आने वाली हैं। पहले सारा इम्तियाज अली की सुपरहिट फिल्म 'लव आज कल' के सीक्वल में दिखाई देंगी, जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। दोनों ने फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी की है। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
यह भी पढ़ेंः
'Kapil Sharma Show' में खेला गया 'Kaun Banega Crorepati', कपिल ने दिया दो करोड़ का सही जवाब !!