Lok Sabha Elections 2024: यूपी के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने विपक्ष की सरकारों को रावण रूपी करार देते हुए उन्हें हटाने की बात कही है. संजय निषाद बलिया के दौरे पर गए थे. इस दौरान संजय निषाद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जो रावण रूपी सरकारें हैं, उन्हें हम हटाने के लिए काम कर रहे हैं.


संजय निषाद ने रावण राज का मतलब बताते हुए कहा कि जिस राज्य में एनडीए की सरकार नहीं है वहां रावण राज चल रहा है. उन्होंने कहा कि एनडीए शासित प्रदेशों से इतर बाकी जो राज्य हैं वहां रावण राज चल रहा है. वहां लोगों को भरमाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि ये जो रावण रूपी सरकारें रही हैं. उनको हटाने के लिए हम लोग काम कर रहे हैं. 


बीजेपी की भगवान राम से की तुलना


बलिया स्थित टाउन हॉल के बापू भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. 2024 में सीट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसे त्रेता युग में भगवान राम ने निषाद राज को गले लगाया था और रावण राज कों खत्म कराने के लिए आगे बढ़े और रावण पर जीत भी मिली थी. वैसे ही बीजेपी ने निषाद पार्टी को गले लगाया है.  



कितनी सीटों पर लड़ेगी निषाद पार्टी?


संजय निषाद ने कहा कि हमें इस बार भी सीट मिलेगी और हम जीतेंगे. सीटों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2019 में सीट मिली, 2022 में मिली और 2024 में भी एनडीए के घटक दल निषाद पार्टी को सीट मिलेगी. संजय निषाद ने दावा करते हुए कहा कि इस बार लोकसभा में बीजेपी उन्हें उनके सिंबल पर भी सीट देगी. संजय निषाद ने सीटों की संख्या पर कुछ साफ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि हम लोग एनडीए के घटक दल हैं और हम सब लोग मिलकर जीत दर्ज करेंगे. 


ये भी पढ़ें- 


UP Air Pollution: नोएडा-गाजियाबाद में बिगड़ी हवा, AQI पहुंचा 350 के पार, जानें- प्रमुख शहरों का हाल