भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता पलानीअप्पन चिदंबरम ने इस वर्ष 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा बयान दिया. उनका दावा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि आतंकी पाकिस्तान के थे. अब उनके इस बयान पर उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर निवासी संजय द्विवेदी ने प्रतिक्रिया दी है. संजय द्विवेदी के बेटे शुभम द्विवेदी की मौत पहलगाम आतंकी हमले में हुई थी. पी. चिंदबरम के बयान पर पलटवार करते हुए द्विवेदी ने कहा कि हमारे नेताओं के ऐसे बयान सुनकर बहुत दुख होता है. यह देश का मामला है, राजनीति का नहीं. जिस नेता ने यह कहा है, भगवान न करे, अगर उनके परिवार का कोई सदस्य इस हमले में मारा गया होता, तो वह जीवन में ऐसा कभी नहीं कहते.'

Continues below advertisement


द्विवेदी ने कहा 'देश और पूरी दुनिया का हर नागरिक जानता है कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है. पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है. हमारे देश के नेताओं को पाकिस्तान से इतनी हमदर्दी क्यों है? उन्हें शर्म आनी चाहिए.'


Asia Cup में भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच हो या नहीं? पहलगाम हमले में मारे गए शुभम की पत्नी ने दिया ये जवाब


चिदंबरम ने क्या कहा था?


संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा पर उन्होंने कहा, 'मैं सांसदों, सत्ता पक्ष और विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि आज देशहित में बोलें. यह देश का मामला है. यह देश की अखंडता का मामला है. जिन 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उन्हें राजकीय सम्मान दिया जाना चाहिए, उन्हें मिलना चाहिए.'


बता दें चिदंबरम ने एक साक्षात्कार कहा, ‘ NIA यह बताने को तैयार नहीं हैं कि इन हफ्तों में उन्होंने क्या किया है. क्या एनआईए ने आतंकवादियों की पहचान की है? या यह पता लगाया है कि वे कहां से आए थे? क्या पता, वे देश के ही आतंकवादी हों. आप यह क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है.’