एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच शेड्यूल्ड क्रिकेट मैच पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने आपत्ति जताई है. बता दें यह आयोजन नौ से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रविवार (14 सितंबर) को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में है और इन दोनों टीमों के अगले रविवार (21 सितंबर) को फिर से सुपर फोर मैच में आमने सामने होने की संभावना है.

Continues below advertisement


एशिया कप के इस शेड्यूल पर उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर की ऐशान्या ने प्रतिक्रिया दी है. ऐशान्या के पति शुभम द्विवेदी को इसी वर्ष 22 अप्रैल के दिन जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम में आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था. ऐशान्या ने एशिया कप के शेड्यूल पर कहा कि ये नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होना चाहिए.


10 सितंबर से भारत के मैच


बता दें भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा और उसके सभी मैच दुबई में खेले जाने की संभावना है. 


एशिया कप के आयोजन स्थल का निर्णय 24 जुलाई को एसीसी की बैठक में किया गया. इस बैठक में सभी 25 सदस्य देशों ने भाग लिया था.टूर्नामेंट का मेजबान बीसीसीआई है, लेकिन इसे यूएई में आयोजित किया जा रहा है क्योंकि भारत और पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव के कारण 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर प्रतिस्पर्धा करने पर पारस्परिक रूप से सहमति व्यक्त की है. एसीसी के प्रसारकों के साथ हुए समझौते के अनुसार, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा और सुपर सिक्स चरण में भी उन्हें एक-दूसरे से भिड़ने का एक और मौका मिलेगा. दोनों टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो टूर्नामेंट में तीसरे मैच की भी संभावना होगी.


BJP के नए यूपी अध्यक्ष पर सस्पेंस बरकरार, क्या दलित नेता को मौका मिलेगा? अटकलें हुईं तेज