शामली: कैराना के कांधला में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर नगरपालिका कर्मचारियों ने कस्बे में सैनिटाइजर छिड़काव अभियान चलाया. इस दौरान कंटेनमेंट जोन और शहर के मुख्य बाजार में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कांधला नगरपालिका अधिशासी अधिकारी राजबली सिंह यादव नें नगरपालिका कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वो लगातार क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव करें. 


कोरोना संक्रमण को रोकने की पहल
इसी अभियान के तहत शनिवार को कांधला कस्बे में नगरपालिका कर्मियों ने सैनिटाइजर छिड़काव अभियान चलाया. नगरपालिका के कर्मचारियों ने ट्रैक्टर के पीछे लगे टैंक में सैनिटाइजर भरकर पूरे इलाके में छिड़काव किया. मुख्य बाजारों में भी ये अभियान चलाया जा रहा है जिससे समय रहते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके और लोगों को महामारी से बचाया जा सके. 


लगातार बढ़ रहे हैं मामले 
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के 38055 नए केस सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इलाज के बाद 23,231 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है. इस समय राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,88,144 है और अब तक 10959 लोगों की मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 7,52,211 लोग ठीक हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें:  


UP Coronavirus Update: सामने आए 38055 नए केस, अब तक 10959 लोगों की हो चुकी है मौत


UP Weekend Lockdown: पीलीभीत में लापरवाह नजर आए लोग, नहीं दिखा महामारी का खौफ