UP News: संभल जिले (Sambhal) की चंदौसी थाने की एसओजी और सर्विलांस टीम ने अंतरराज्यीय चोर गैंग (Inter-State Thief Gang) का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग में शामिल पांच शातिर चोरों को अरेस्ट किया है. इनमें से तीन नाबालिग हैं. चोरों से 12.93 लाख रुपये, सोने और चांदी के जेवर, चार बाइक, पांच आईफोन और दो चाकू बरामद किए गए हैं. यह गैंग हरियाणा और यूपी में चोरी किया करता था. 


बच्चा चोरी का भी किया करते थे काम


चंदौसी पुलिस करीब एक महीने पहले इलाके में हुई एक चोरी की घटना की जांच कर रही थी. इसके लिए एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था. इसी टीम की जांच के दौरान उन्हें एक गैंग का पता चला जो कि बच्चों के साथ मिलकर चोरी किया करता था. संभल के एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि एसओजी,सर्विलांस टीम और चंदौसी थाना पुलिस ने चोरों के गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने पांच लोगों को अरेस्ट किया जिनमें तीन नाबालिग हैं जबकि दो बच्चा चोर गुड्डू और सूरज भी शामिल हैं.


दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबर पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'बुलडोजर उल्टा भी चलता है'


चोरी कर घर वालों संग उड़ाए पैसे


पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चंदौसी थाना इलाके में दो, हयातनगर थाना इलाके में एक और हरियाणा के पंचकुला में 60 लाख की चोरी की है. यह जानकारी भी मिली है कि इन चोरों ने पैसे अपने परिवार के साथ मिलकर खर्च कर दिए. फिलहाल उनसे 12 लाख रुपये से अधिक रकम बरामद किए गए हैं.  एसपी ने बताया कि इस गैंग के कुछ लोग हरियाणा में हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है. उनके लिए अंतरराज्यीय टीम बनाकर गिरफ्तारी का प्रयास किया जाएगा. इस अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्यों को न्यायालय पेश किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: योगी के मंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा, अमित शाह को चिट्ठी लिखकर लगाया ये बड़ा आरोप