Sambhal News: संभल में होटल मालिक द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के फोटो वाले पेपर में नॉनवेज बेचकर माहौल खराब करने का आरोप लगा है. हिंदुओं के विरोध के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हिंदू देवी-देवताओं के फोटो वाले पेपर में मुर्गा बेचने की यह घटना सदर कोतवाली इलाके में महक रेस्टोरेंट की है. जहां होटल मालिक तालिब मुर्गे के मांस, बिरयानी को इन अखबारों में बेचता दिखा. 

क्या है पूरा मामला?यह मामला सदर कोतवाली इलाके के महक रेस्टोरेंट का है. जहां काउंटर पर भारी तादाद में देवी देवताओं के फोटो वाले पेपर भी दिख रहे थे जिसके फोटो खींचकर हिंदू समुदाय की ओर से मामले की सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत की गई. जिसके बाद पुलिस ने होटल पर पहुंच कर आपत्तिजनक सभी पेपर कब्जे में लिए और आरोपी होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारइस मामले में संभल सदर सीओ ने कहा है कि इस तरह की हरकतें करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.  इधर हिंदू जागरण मंच ने आरोपी की गिरफ्तारी और होटल को बंद कराने की मांग की है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां उसका मेडिकल कराया गया. इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-

Kaali Poster Controversy: फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर बढ़ा विवाद, यूपी पुलिस ने डायरेक्टर के खिलाफ दर्ज की FIR

Ghazipur News: गाजीपुर में विकास भवन के 30 शौचालयों का बुरा हाल, आश्वासन मिलने के बावजूद नहीं हुआ काम