Sambhal News: संभल हिंसा से जुड़े मामलों में यूपी सरकार को बड़ी राहत मिल रही है. एक जनहित याचिका को वापस लिया गया जबकि दूसरी जनहित याचिका पर आज सुनवाई के लिए दो बार वक्त तय किए जाने के बावजूद कोर्ट में याचिकाकर्ता या उसका कोई वकील पेश नहीं हुआ.

संभल हिंसा को लेकर आज गुरुवार को महाराष्ट्र की संस्था हजरत ख्वाजा गरीब नवाज वेलफेयर एसोसिएशन की जनहित याचिका पर सुनवाई होनी थी. इस याचिका पर आज जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस सैयद कमर हसन रिजवी की डिवीजन बेंच में सुनवाई होनी थी.  सुनवाई के वक्त आज ना तो याचिकाकर्ता कोर्ट में पेश हुए और ना ही उनकी तरफ से कोई वकील आए.

ग्रेटर नोएडा: 5 प्रोजेक्ट्स में बायर्स के लिए बड़ी खबर, अथॉरिटी ने लिया अहम फैसला, कंपनियों को होगा ये नुकसान

अब मामले की होगी सामान्य लिस्टिंगअदालत ने रिवाइज लिस्ट में भी इस केस को डालकर सुनवाई का एक अन्य मौका दिया. दोबारा मौका दिए जाने के बाद भी याचिकाकर्ता या उनका कोई वकील कोर्ट में पेश नहीं हुआ. कोर्ट ने इस मामले को अब इस मामले को सामान्य लिस्टिंग में रखने का निर्देश जारी किया है.

दोनों बार की सुनवाई में यूपी सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल मनीष गोयल और गवर्नमेंट एडवोकेट एके संड कोर्ट में मौजूद थे. लगातार दो दिन जनहित याचिकाओं पर याचिका कर्ताओं के रुख से यूपी सरकार को बड़ी राहत मिली है.

उधर, संभल में हिंसा के बाद कल दूसरी जुमे की नमाज है. कल 6 दिसंबर यानी बाबरी विध्वंस की बरसी भी है. ऐसे में प्रशासन अलर्ट है. जिलाधिकारी ने संभल में 30 मजिस्ट्रेट्स की तैनाती की है. साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी के जवान मौजूद हैं.

संभल में अब तक 28 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा है तोड़फोड़ और आगजनी करने वालों से ही नुकसान की भरपाई की जाएगी.