Ziaur Rahman Barq Fined 2 Crore Rupees: समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. उन पर संभल में दंगा भड़काने की जांच चल ही रही थी, वहीँ अब बिजली विभाग ने 1.91 करोड़ का जुर्माना लगाया है और अब उन पर कोई विकल्प नहीं बचा है. ये जुर्माना सांसद के घर बिजली चोरी की जांच के बाद लगाया गया था. सांसद पर जुर्माने को लेकर संभल चर्चाएं जोरों पर हैं.
बिजली विभाग संभल के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क को अंतिम नोटिस भेजा गया है. अब उनके पास इसे भरने या अदालत का दरवाजा खटखटाने का विकल्प है.
पिछले साल पकड़ी थी बिजली चोरी
सांसद जिया उर रहमान को ये बिजली विभाग का ये नोटिस तब भेजा है जब वो पहले से कई मामलों में फंसे हुए हैं. बिजली विभाग के मुताबिक पिछले साल 19 दिसम्बर को सांसद बर्क के आवास पर छापा मारा गया था. इस दौरान बिजली टीम को सांसद के आवास पर दो किलोवाट के दो कनेक्शन मिले एक जिया उर रहमान के नाम और उनके दादा पूर्व सांसद डॉ शाफिकुर्रह्मान बर्क के नाम. जबकि दोनों मीटर में खपत शून्य थी, जिसके बाद बिजली चोरी के शक में जांच हुई तो उसमें चोरी पकड़ी गयी. इसके बाद 1.91 करोड़ का जुर्माना लगाया गया.
अभी तक नहीं भरा जुर्माना
अभी तक सांसद की तरफ से न कोई जुर्माना भरा गया और न ही किसी नोटिस का जवाब दिया गया.जिसके बाद अब उनके खिलाफ आखिरी नोटिस दिया गया है. इसके बाद आरसी कट जाएगी.
सांसद का नहीं आया जवाब
वहीँ उधर बिजली विभाग की कार्रवाई के खिलाफ सांसद या उनके प्रतिनिधि की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. लेकिन माना यही जा रहा है कि सांसद पक्ष अब इस मामले को लेकर अदालत का दरवाज़ा खटखटाएगा. खुद सांसद ने भी उन्हें स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर जानबूझकर फंसाने और डराने का आरोप लगाया था.