UP Police New DGP: उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार 31 मई 2025 को रिटायर हो रहे हैं, जिसके बाद राज्य के डीजीपी पद के लिए नया नाम चुना जाना है. ऐसे में यूपी के अगले डीजीपी को लेकर फिर हलचल शुरू हो गई है. अब अटकलें ये भी लग रही हैं कि मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार के सेवा विस्तार पर भी मुहर लग सकती है. हालांकि, डीजीपी की रेस में कुछ और नाम भी हैं.

प्रशांत कुमार के सेवा विस्तार की अटकलों के बीच राज्य के गृह विभाग में अब तक कोई हलचल नहीं दिखी है. ऐसे में यह महज कयास हैं. वहीं, डीजीपी की दौड़े में राजीव कृष्ण, बीके मौर्य, तिलोत्तमा वर्मा, एमके बशाल जैसे नाम भी शामिल हैं. 

क्या प्रशांत कुमार को मिलेगा सेवा विस्तार?गौरतलब है कि डीजीपी प्रशांत कुमार सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अफसरों में से एक माने जाते हैं. ऐसे में उन्हें कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था. 1990 बेच के आईपीएस अफसर प्रशांत कुमाप लंबे समय से यूपी में कार्यवाहक डीजीपी के पद पर तैनात हैं. अब उनका रिटायरमेंट 31 मई को है. चर्चा यह भी चल रही है कि शायद प्रशांत कुमार को 6 महीने का सेवा विस्तार मिल सके. 

वहीं, यह भी माना जा रहा है कि अगर प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार नहीं भी मिलता है, तो रिटायरमेंट के बाद कोई पावरफुल पद दिया जा सकता है.

प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार न मिलने पर 1990 बैच के आईपीएस डीजी होमगार्ड बीके मौर्या और एमके बशाल को कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा सकता है. इसके अलावा, राजीव कृष्ण का नाम भी इस रेस में शामिल है. 

कौन हैं IPS प्रशांत कुमार?यूपी पुलिस के बॉस प्रशांत कुमार साल 1990 बैच के अधिकारी हैं. वे बिहार के सिवान जिले के रहने वाले हैं. 16 मई 1965 को जन्मे प्रशांत कुमार का चयन तमिलनाडु कैडर में हुआ था, लेकिन कुछ कारणों से 1994 में उन्होंने अपना ट्रांसफर यूपी कैडर में करा लिया था. प्रशांत कुमार अपनी तेज-तर्रार छवि के लिए जाने जाते हैं. उन्हें राष्ट्रपति से सम्मान भी मिल चुका है. इतना ही नहीं, प्रशांत कुमार को 3 बार ब्रेवरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.