उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने आध्यात्मिक गुरु रामभद्राचार्य के विवादास्पद बयान पर तीखा हमला बोला है. रामभद्राचार्य ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को 'मिनी पाकिस्तान' का बयान दिया था, जिसे बर्क ने अपमानजनक और गलत बताया है.
इस बीच सपा सांसद ने एशिया कप में 14 सितंबर यानी आज होने जा रहे भारत और पाकिस्तान के बीच को लेकर चल रहे घमासान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इस मैच का कड़ा विरोध किया है.
रामभद्राचार्य के बयान पर क्या बोले सपा सांसद?
अध्यात्मिक गुरु रामभद्राचार्य के मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर सपा सासंद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, इस तरह कि बात कहने से कितना बड़ा नुकसान हो सकता है और लोगों के अंदर आपस में दूरियां बन सकती है. उन्होंने कहा क्यों इस तरह के अनाब-सनाब बयान दिए जाते हैं.
उन्होंने कहा कि हमें इस बात की गहराई में जाना चाहिए कि वह यह सब खुद कह रहे हैं या किसी राजनीतिक पार्टी विशेष की तरफ उनसे ये बातें कहलवाई जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि संभल के अंदर इस तरह की बातों को कहकर पूरे प्रदेश के लोगों को गुमराह किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि जो यह बात कहकर संभल को बदनाम किया जा रहा है उनको पहले संभल के इतिहास को पढ़ना चाहिए और मैं समझता हूं.
भारत-पाक मैच को लेकर क्या बोले सपा सासंद?
एशिया कप में होने जा रहे भारत पाक मैच को लेकर जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि हमने पहले भी इसका विरोध किया था. और विरोध करने की वजह यही थी कि जब कश्मीर के पहलगाम में घटना हुई थी तब जिन लोगों की जान गई थी तब इस मुल्क के लोग एक साथ थे और उस हमले की सबने मुखालिफत की थी.
वहीं उन्होंने सवाल किया कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हम मैच जीतकर उसका बदला लेने चाहते हैं तो उस पर कहूंगा कि जंग जीतकर तो बदला लिया जा सकता है लेकिन मैच खेलकर या मैच देखकर कैसे उसकी भरपाई हो सकती है. वहीं उन्होंने कहा कि यह दोहरी रणनीति क्यों चल रही है, अगर आप पाकिस्तान के खिलाफ हैं तो फिर पाकिस्तान के साथ मैच क्यों खेल रहे हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि एक तरफ आप पानी बंद करने की बात करते हो दूसरी तरफ जिनकी यहां पर शादी हुई थी उनके घरों को उजाड़ने का काम करते हो. जो महिलाएं यहां शादी करके आईं थी उनके घरों को क्यों बर्बाद किया जा रहा है, उनके बच्चों को क्यों अलग किया जा रहा है या उनका भविष्य क्यों खराब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं बस इतना कहूंगा कि ये मैच नहीं होना चाहिए और भारत का सिर्फ एक ही कदम होना चाहिए कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ हैं तो उसके खिलाफ ही रहना चाहिए.
संभल से पलायन पर बोले सपा सांसद
उन्होंने कहा कि संभल से ऐसा नहीं है कि हिंदु समाज के लोग छोड़कर गए है बल्कि मुस्लिम समाज के लोग भी शहर छोड़कर गए है. उन्होंने की वह लोग डर की वजह से नहीं गए हैं बल्कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा, अच्छा रोजगार और अच्छी सुविधाएं दिलाने के लिए यहां से गए हैं.
संभल में 15 प्रतिशत हिंदु आबादी बची है इस पर ऐसा कहने वाले लोगों से उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा है कि अगर संभल के अंदर हिंदु समाज के लोग पहले 35-40 परसेंट थे, अगर वह कहदें कि वह अपनी आबादी को सुरक्षित नहीं मान रहे थे तो फिर 15 परसेंट लोग और तेजी से चले जाते. वहीं इस पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हिंदु समाज के लोग संभल में बीजेपी की सरकार की वजह से सुरक्षित है बल्कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब भी वह लोग सुरक्षित थे और हैं और वह सुरक्षित रहेंगे.