Sambhal Loving Couple Suicide: उत्तर प्रदेश के संभल में प्रेमी जोड़े के शव संदिग्ध अवस्था मे एक पेड़ पर लटके मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शीशम के पेड़ पर एक लड़के और लड़की के शव संदिग्ध अवस्था मे लटके हुए पाये जाने से गांव के लोगों में चीख पुकार मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.


पुलिस ने युवक और युवती के शवों को पेड़ से उतरवा कर उनका पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना रजपुरा थाना इलाके के सिंघौला दौलत सिंह गांव की है. गांव के पूर्व प्रधान चन्द्र पाल के खेत में स्थित शीशम के पेड़ पर गांव के लोगों ने एक ही पेड़ पर दो युवक युवती के शव संदिग्ध हालात में लटके देखे तो गांव में ये खबर आग की तरह फैल गई.


दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे
युवक युवती की पहचान महेश कुमार उम्र लगभग 25 साल पुत्र ॠषिपाल राणा उर्फ गुपला निवासी ग्राम सिंघौला दौलत सिंह तथा युवती कविता आयु लगभग 20 वर्ष पुत्री कुमरपाल राणा निवासी ग्राम सिंघौला दौलत सिंह के रूप में हुई है. युवक और युवती दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. रजपुरा के थानाध्यक्ष अमृत लाल, क्षेत्राधिकार गुन्नौर, एएसपी सम्भल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच की जा रही है.


शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
पुलिस का कहना है कि युवक और युवती एक ही गांव के थे और दोनों का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. दोनों के शव एक पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में लटके हुए पाए गए हैं. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Bihar Caste Survey: बिहार जातीय गणना का अखिलेश यादव ने किया समर्थन, कहा- 'PDA ही भविष्य की राजनीति की दिशा तय करेगा'