Premanand Maharaj: उत्तर प्रदेश में संभल को लेकर चर्चा में रहे जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया मथुरा पहुंचे. जहां उन्होंने वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में हाजिरी लगाई और उनके प्रवचनों को सुना. इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने उन्हें डीएम पद के कर्तव्यों का निर्वहन करने का मंत्र दिया और कहा कि जो भी धर्म युद्ध का पूरी ईमानदारी से निभा रहा है वहीं संत है. हर बाधा का निडरता से सामना करें. 

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के देश-विदेश में भक्त हैं. लाखों श्रद्धालु उनके दरबार में पहुंचते हैं. पिछले दिनों भारतीय क्रिकेटर विराट कोहरी और अनुष्का शर्मा भी उनके प्रवचन सुनने वृंदावन पहुंचे थे और अब संभल में अपने एक्शन को लेकर चर्चाओं में रहे जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया भी प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचे और उनके प्रवचन सुने. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई. राजेंद्र पेंसिया ने महाराज से आशीर्वाद मांगा ताकि वो अपने कर्तव्यों का पालन कर सके. 

प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचे संभल डीएमसंभल डीएम ने प्रेमानंद महाराज को प्रणाम करते हुए अपना परिचय दिया. जिसके बाद महाराज ने उनसे कहा कि आपके पद में कभी प्रलोभन की वजह से कोई त्रुटि न हो. हमेशा अपने कर्तव्यों और दायित्वों का बिना किसी भय के निडरता से निर्वहन करें. महाराज ने डीएम से कहा कि जो भी व्यक्ति पूरी ईमानदारी के साथ धर्म युद्ध में अपने कर्तव्यों का पालन कर रहा है वहीं असली संत है. हर बाधा का कानूनी नियमों के तहत निडरता से पालन करते रहे. 

बता दें कि राजेंद्र पेंसिया पिछले दिनों सँभल में हो रही खुदाई और संभल की प्राचीन धरोहरों को संजोने की कोशिश को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने साफ़ कहा कि है खुदाई के दौरान जो प्राचीन धरोहर सामने आएंगी उनका पुनर्निमाण किया जाएगा और संभल के प्राचीन स्वरूप को वापस लाया जाएगा.  

महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने वाले दो ट्विटर हैंडल्स के खिलाफ FIR, किए थे ये फर्जी दावे