UP News: उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का दो दिवसीय अधिवेशन बुधवार से शुरू होगा. ये अधिवेशन सुबह 11 बजे से लखनऊ (Lucknow) के रमाबाई मैदान (Ramabai Maidan) में शुरु होगा. इस अधिवेशन के पहले दिन प्रान्तीय अधिवेशन, जबकि दूसरे दिन राष्‍ट्रीय अधिवेशन होगा. इस अधिवेशन में करीब 25 हजार सपा के प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. राष्‍ट्रीय अधिवेशन के दिन पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का भी चुनाव होगा. 

सपा का बुधवार से लखनऊ में शुरू होने वाला अधिवेशन आगामी चुनावों के ध्यान में रखते हुए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राज्य में जल्द ही स्‍थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं. इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति के लिहाज से ये अधिवेशन महत्वपूर्ण होने वाला है. इस अधिवेशन में अखिलेश यादव को फिर एक बार पार्टी अध्यक्ष चुना जाएगा. ये लगातार तीसरी बार होगा, जब अखिलेश यादव पार्टी प्रमुख बनेंगे. जबकि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नरेश उत्तम पटेल के साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य का भी नाम चर्चा में है. 

Video: श्रीकांत त्यागी के समर्थन में सड़क पर उतरा त्यागी समाज, सोसाइटी में लगाए पेड़ों को नहीं उखाड़ने की दी चेतावनी

इन रणनीतियों पर होगी चर्चासपा के इस अधिवेशन में राज्य के अलग-अलग जिलों से प्रतिनिधि पहुंचेंगे. अधिवेशन में बीजेपी सरकार को घेरने की रणनीति और पार्टी की रणनीति पर भी गहन चर्चा होगी. इसके अलावा अधिवेशन में प्रदेश की राजनीतिक-आर्थिक स्थिति पर प्रस्ताव पारित होने की संभावना है. इसके अलावा जातीय जनगणना के मुद्दे पर अधिवेशन में खास तौर पर चर्चा होगी.

बता दें कि अखिलेश यादव पहली बार 2017 पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जगह पर अध्यक्ष बने थे. जिसके बाद उन्हें आगरा अधिवेशन के दौरान भी अध्यक्ष चुना गया था. तब अध्यक्ष के कार्यकाल को बढ़ाकर तीन से पांच साल का कर दिया गया था. सपा का गठन अक्टूबर 1992 में किया गया था. तब मुलायम सिंह यादव इसके संस्थापक सदस्य थे. लेकिन इस अधिवेशन में खराब स्वास्थ्य के कारण वे हिस्सा नहीं लेगें.

ये भी पढ़ें-

Ravi Kishan News: बार-बार मांगने के बावजूद नहीं मिले BJP सांसद रवि किशन के 3.25 करोड़ रुपये, मुंबई के कारोबारी पर केस दर्ज