UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर से बीजेपी सांसद (BJP MP) और फिल्म अभिनेता (Film Actor) रवि किशन (Ravi Kishan) ने मुंबई के एक कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज (Case Filed) कराया है. फिल्म अभिनेता रवि किशन ने आरोप लगाया है कि मुंबई के इस कारोबारी ने उनके 3.5 करोड़ रुपये लेने के बाद नहीं लौटाए हैं. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने केस दर्ज करने की पुष्टि की है. 

10 साल पहले लिए थे रवि किशन से पैसे

बताया जा रहा है कि रवि किशन ने 2012 में इस कारोबारी को पैसे दिए थे जो अभी तक नहीं लौटाए गए  हैं. सांसद की तहरीर पर गोरखपुर की कैंट थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. कैंट थाने के इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने मामले की पुष्टि की है. रवि किशन ने आर्थिक नुकसान पहुंचाने और मानसिक उत्पीड़न करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि कारोबारी द्वारा दिए गए 34-34 लाख के चेक बाउंस हो गए हैं. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी.

Meerut News: घर से बाहर टहलने निकले युवक की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज से जांच में जुटी पुलिस

छह महीने पहले बाउंस हुआ था चेक

रवि किशन ने अपनी शिकायत में कहा है कि छह महीने पहले उन्होंने बैंक रोड स्थित एसबीआई की शाखा में चेक जमा कराया जो कि बाउंस हो गया. बताया जा रहा है कि लगातार तगादा करने के बावजूद पैसा न लौटाने पर सांसद रवि किशन ने जिले के पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी. सांसद ने प्रार्थना पत्र पर पूर्वी मुंबई में रहने वाले व्यापारी के खिलाफ रुपये हड़पने के संबंध में केस दर्ज कराया गया और अब कैंट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें -

Model Chaiwali: कभी बनी थीं 'मिस गोरखपुर', अब परिवार चलाने के लिए चाय बेचने को मजबूर हुईं ये मॉडल